अगले माह अमरावती जिले की 10 बाजार समितियों के होंगे चुनाव

Elections will be held for 10 market committees of Amravati district next month
अगले माह अमरावती जिले की 10 बाजार समितियों के होंगे चुनाव
20 हजार 697 मतदाता करेंगे संचालकों का चयन अगले माह अमरावती जिले की 10 बाजार समितियों के होंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कोरोना संक्रमण खत्म होते ही अमरावती जिले में स्थानीय निकाय संस्थाओं के साथ ही कृषि मंडी तथा अन्य संस्थाओं के चुनाव शोर सुनाई देने लगे हंै। आगामी माह अमरावती जिले की 10 बाजार समितियों के चुनाव होने है। इसके लिए सहकार विभाग की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन बाजार समितियों के निर्वाचन क्षेत्रें में कुल 20 हजार 697 मतदाताओं को सूचिबद्ध किया गया है। 

जिला बाजार समिति का कार्यकाल अप्रैल 2021 में ही खत्म हो गया था। इस संस्था को राज्य सरकार द्वारा इसके पहले तीन बार समयावधि में बढ़ोत्तरी दी गई थी। तीसरी बार समयावधि समाप्त होते ही सहकार विभाग की ओर से चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया। जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से चारों ही निर्वाचन क्षेत्रों  की मतदाता सूची सहायक निबंधक कार्यालय से मंगवा ली है। जांच पड़ताल व अन्य गतिविधियों के बाद अंतिम सूची घोषित की गई है। जिसमें 20 हजार 697 मतदाता है। इन मतदाताआंे द्वारा कुल 18 संचालकों के भाग्य का फैसला लिया जाएगा। 

जिला बाजार समिति अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 11 संचालक जबकि ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में 4, व्यापारी, आड़तिया निर्वाचन क्षेत्र में 2 तथा हमाल व मापारी निर्वाचन क्षेत्र में एक संचालक का चयन किया गया। अमरावती, भातकुली, चांदुर बाजार, वरूड़, मोर्शी, अंजनगांवसुर्जी, नांदगांव खंडेश्वर, अचलपुर, दर्यापुर, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, बाजार समितियों में यह चुनाव होने है।

आर्थिक गड़बडि़यों के चलते तिवसा व धारणी पर प्रतिबंध
जिले की 12 बाजार समितियों का कार्यकाल समाप्त हुआ है। लेकिन धारणी व तिवसा इन दो बाजार समितियों में आर्थिक अनियमितता मिलने के कारण यहां की स्थिति खराब हुई है। यह समितियां चुनावी खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। इसी के चलते फिलहाल इन दोनों ही बाजार समिति में चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया गया है। 
 

Created On :   23 Nov 2021 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story