एसटी महामंडल के बेड़े में जल्द शामिल हो सकती हैं इलेक्ट्रिक बसें

Electric buses may soon be included in the fleet of ST Mahamandal
एसटी महामंडल के बेड़े में जल्द शामिल हो सकती हैं इलेक्ट्रिक बसें
अमरावती एसटी महामंडल के बेड़े में जल्द शामिल हो सकती हैं इलेक्ट्रिक बसें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अगर आप एसटी की बसों में डीजल की गंध और कंपन से परेशान हो जाते हैं, जो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही अमरावती एसटी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल सकती है, जिससे न केवल सफर सुहाना होगा बल्कि विभाग के लिए भी ये किफायती साबित होगा। महंगे डीजल की मार झेल रहे एसटी महामंडल के लिए भी ये कदम राहत भरा होगा। दरअसल मुंबई के मध्यवर्ती कार्यालय की ओर से आई टीम ने इस संबंध में जायजा लिया था, जिस पर अमरावती एसटी की ओर से तीन रूट पर इलेक्ट्रिक बसों के शुरू करने का सुझाव मुख्यालय को भेज दिया है। 

इन मार्गों का दिया सुझाव : जानकारी के मुताबिक 3 माह पहले एसटी महामंडल के मध्यवर्ती कार्यालय की ओर से जानकारी ली गई थी कि इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने की संभावना कहां-कहां है। इस पर अमरावती एसटी महामंडल द्वारा बताया गया था कि अमरावती से नागपुर, अमरावती से यवतमाल और अमरावती से अकोला के दरम्यान इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा सकती हैं।  चूंकि चार्जिंग के लिए हाईवे पर इंफ्रास्ट्रक्चर और विकल्प होने जरूरी हैं, लिहाजा विभाग के अनुसार इन रूट्स पर ये विकल्प मौजूद हैं जिससे यहां आसानी से इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जा सकता है। वर्तमान की स्थिति में बढ़े डीजल के दामों के चलते विभाग को अपना खुद का फिलिंग स्टेशन बंद करना पड़ा है। निजी पेट्रोल पंप से डीजल भराया जा रहा है। लगात के मुकाबले किराए से वसूली कम हो रही है। विभाग को 91 रुपए के खर्च पर 42 रुपए की आय होती है। यानी 54 प्रतिशत का घाटा। ग्रीन बसों के आने से रनिंग कॉस्ट कम होने की संभावना है। इलेक्ट्रिक बसों प्रति किलोमीटर लागत की दर कम होती है। साथ ही बैटरी के अलावा मेंटेनेंस भी आम बसों की तुलना में कम ही होता है। लिहाजा यहां बड़ी राहत विभाग को मिल सकती है। 
 

Created On :   26 March 2022 2:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story