हाईवोल्टेज से बिजली उपकरण जलकर खाक

Electric equipment burnt to ashes due to high voltage
हाईवोल्टेज से बिजली उपकरण जलकर खाक
नुकसान हाईवोल्टेज से बिजली उपकरण जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। धामणगांव रेलवे के सर्वोदय कालोनी क्षेत्र में डीपी में हाईवोल्टेज होने से इस परिसर में रहनेवाले लोगों के वॉशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज जैसे अनेकों महंगे घरेलू बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए।  जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे शहर के सर्वोदय काॅलोनी परिसर में सोमवार 22 अगस्त की शाम 5 बजे के दौरान अचानक बिजली का वोल्टेज बढ़ गया। इस कारण सर्वोदय काॅलोनी परिसर में जिन लोगों के घर के विद्युत उपकरण शुरू थे, वे अचानक जलने लगे। कुछ लोगों के घर के फ्रिज तो कुछ लोगों के घर की वॉशिंग मशीन जलने की शिकायत हैं। अनेकों के घर में लगे हुए टीवी के सेटअप बॉक्स बंद पड़ गए। धामणगांव रेलवे शहर में बिजली का दाब बढ़ने के प्रकार दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण बिजली बोर्ड ने इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की है।

 

Created On :   23 Aug 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story