डम्फर की ठोकर से क्षतिग्रस्त हुआ विद्युत पोल, बंद रही विद्युत सप्लाई

By - Bhaskar Hindi |7 Jan 2023 4:34 PM IST
पन्ना डम्फर की ठोकर से क्षतिग्रस्त हुआ विद्युत पोल, बंद रही विद्युत सप्लाई
डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालय के पास रात्रि में एक डम्फर वहां से जा रहा था अचानक विद्युत केबिल फंसने की वजह से विद्युत पोल बीच से ही क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई अनहोनी होने की जानकारी सामने नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में जब विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुआ तब रास्ते में सुनसान था नहीं तो बडी घटना घटित हो सकती थी। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से उससे दूसरे पोल में गई सप्लाई का केबलीकरण नहीं था। सडक से महज पांच से छ: फिट की ही ऊंचाई पर विद्युत तार झूलते रहे। वहीं उस विद्युत पोल से जिन लोगों के कनेक्शन थे उनको रातभर बिना लाईट के रहना पडा।
Created On :   7 Jan 2023 4:34 PM IST
Next Story