करंट से इलेक्ट्रिशियन की मौत, हेल्पर घायल

Electrician killed by current, Helper injured
करंट से इलेक्ट्रिशियन की मौत, हेल्पर घायल
करंट से इलेक्ट्रिशियन की मौत, हेल्पर घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोनेगांव थानांतर्गत करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई, जबकि इसमें हेल्पर बाल-बाल बच गया। प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। मृतक सुनील भैय्याजी चौधरी (34) हिवरी नगर निवासी है। सुनील पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के दौरान हेल्पर नितेश तेलंगे की मदद से सुनील सीजीएस कालोनी में अर्थ अपार्टमेंट में इलेक्ट्रिक फिटिंग कर रहा था। काम के दौरान उसे बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे वह चक्कर आकर गिर गया। सुनील की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में नितेश बाल-बाल बचा, प्रकरण दर्ज किया गया है।

कैसिनो पर पुलिस का छापा, 2 गिरफ्तार
उधर जूना पुलिस थाना अंतर्गत दुर्गा चौक मटन मार्केट समीप एक बंद दुकान में कैसिनो की दो मशीनें लगा कर अड्डा चला रहे दो युवकों को कामठी पुलिस ने  गिरफ्तार किया। दोनों मशीनें जब्त कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार को कामठी के जूना पुलिस थाने के दुय्यम पुलिस निरीक्षक परदेशी, पुलिस उपनिरीक्षक निलेश पुरभे, डीबी पथक के पुलिस हवलदार तंगराज पिल्ले, महेश कठाने, विशाल पेट्रोलिंग कर रहे थे। गुप्त सूचना मिली कि दुर्गा चौक मटन मार्केट के एक बंद दुकान में कैसिनो मशीनें लगा कर हार-जीत का खेल चल रहा है।

खबर के आधार पर पुलिस ने छापा मार कर दोनों मशीनें जब्त किया। वहीं मामले में लिप्त स्वप्निल धरमदास मेश्राम (28) रमा नगर, रेलवे क्रासिंग समीप और अमोल दादाराव सोनेकर (30) खैरीगांव, हनुमान मंदिर समीप काे गिरफ्तार किया। जब्त की गई मशीन की अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए और दोनों आरोपियों के पास से 3800 रुपए नगद ऐसा कुल 53 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5 महाराष्ट्र जुआ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई नागपुर शहर पुलिस परिमंडल- 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल, सहायक पुलिस आयुक्त कामठी राजरतन बंसोड़ के मार्गदर्शन में की गई।

सुपारी के 6 ट्रक पकड़े
उधर अंतरराज्यीय स्तर पर शहर से सुपारी की आयात और निर्यात होने का खुलासा हुआ है। शनिवार को चुंगी नाका पार करते वक्त लकड़गंज पुलिस ने छापा मारा। सुपारी से भरे आधा दर्जन ट्रकों को पकड़ा गया है। सुपारी घटिया दर्जे की है। अभी तक इस किसी ने अपना दावा नहीं किया है। करोड़ों रुपए की सुपारी मिलने के इस प्रकरण में डीआरआई की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद भी उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार किया है। फिलहाल ट्रकों को थाने में जमा किया गया है। ट्रक चालकों से पूछताछ बाकी है। 

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे के दौरान संबंधित थाने के निरीक्षक नरेंद्र हिवरे को गुप्त सूचना मिली थी कि सुपारी तस्करी में लिप्त आधा दर्जन ट्रक चुंगी नाका पार करने वाले हैं। ट्रांसपोर्ट एरिया में चुंगी नाका पार पुलिस ने जाल बिछाया और ट्रक (क्र केए 31 ए 1603), (सीजी 04 एलटी 5653), (एमपी 04 जीबी 1359), (यूपी 71 टी 5310), (जीजे 25 टी 7692) और (एमएच 49 एटी 3582) को पकड़ा है। तलाशी लेने पर इन ट्रकों में घटिया दर्जे की सुपारी पाई गई, जो कि 66 टन 20 किलो है। ट्रकों समेत इसकी कीमत करोड़ों में बताया जा रहा है।

Created On :   29 Dec 2019 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story