5000 से ज्यादा का बिजली बिल नकद नहीं भर पाएंगे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नियम 5000 से ज्यादा का बिजली बिल नकद नहीं भर पाएंगे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कैश में 5 हजार तक ही बिजली बिल भरा जा सकेगा। 5 हजार से ज्यादा के बिजली बिल का भुगतान चेक, आरटीजीएस, एनईएफटी या ऑनलाइन  ही करना होगा।1 नवंबर से नागपुर समेत महाराष्ट्र में इस पर अमल होगा। महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) ने इस संबंध में आदेश दिया था, पर महावितरण की तरफ से 1 नवंबर से इस पर अमल किया जाएगा।

घरेलू हों या वाणिज्यिक अथवा आैद्योगिक, सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए यह नियम लागू होगा। 5 हजार तक का बिजली बिल महावितरण के बिल कलेक्शन सेंटर पर जाकर भरा जा सकता है। इससे ज्यादा का बिल चेक, आरटीजीएस, महावितरण के मोबाइल एप या www.mahadiscom.in साइट से ‘ऑनलाइन’ भर सकते है। ऑनलाइन भुगतान सरल व सुरक्षित सेवा मानी गई है। नागपुर समेत राज्य में हर महीने 75 लाख उपभोक्ता  ‘ऑनलाइन’ बिजली बिल लगभग 1400 करोड़ रुपए  का भुगतान करते हैं।

चेक बाउंस न हो
अगर चेक बाउंस हुआ या तय तारीख पर चेक क्लीयर नहीं हुआ तो विलंब आकार शुल्क हर बिल के लिए 750 रुपए एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस व उस पर 18 फीसदी जीएसटी 135 रुपए, ऐसा कुल 885 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, भीम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, मोबाइल बैंकिंग से बिल का भुगतान करने पर बिजली बिल में 0.25 फीसदी (500 रुपए तक) रियायत दी जाती है। क्रेडिट कार्ड को छोड़ सभी ‘ऑनलाइन" भुगतान पर कोई शुल्क नहीं है। बिल भुगतान के संबंध में कोई शिकायत या शंका होने पर  helpdesk_pg@mahadiscom.in ईमेल से  महावितरण से संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   27 Oct 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story