पहलगाम आतंकी हमले के बाद: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अहम बैठक

- बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारतीय पोतों के लिए बंद किए बंदरगाह
- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूएन सुरक्षा परिषद में आज बैठक
- भारत के सख्त कदमों से बौखलाया पाकिस्तान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अहम बैठक होगी। इस बैठक की मांग पाकिस्तान ने की है। पाकिस्तान अभी सुरक्षा परिषद में बतौर गैर स्थायी सदस्य के तौर पर परिषद का हिस्सा है। सुरक्षा परिषद में 5 स्थायी सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के अलावा 10 गैर स्थायी सदस्य देश अल्जीरिया, डेनमार्क, ग्रीस, गुयाना, पाकिस्तान, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया शामिल हैं।
विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत असीम इफ्तिखार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान नेताजा क्षेत्रीय घटनाक्रम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अवगत कराने का निर्णय किया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा, पाकिस्तान भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों के बारे में यूएनएससी को अवगत कराएंगा। पाकिस्तान सिंधु जल संधि को रद्द करने के भारत के फैसले के बारे में सूचित करेगा। विदेश कार्यालय ने कहा, पाकिस्तान यह स्पष्ट करेगा कि नई दिल्ली के कार्य किस प्रकार क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।
भारत के सख्त कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय ध्वज वाले पोतों को अपने बंदरगाहों पर बैन कर दिया है। पाकिस्तानी जहाजों को भी भारतीय बंदरगाह पर न रुकने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं स्थगित कर दी थीं और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Created On :   5 May 2025 9:19 AM IST