- Home
- /
- किश्तों में भर सकेंगे बिजली का बिल...
किश्तों में भर सकेंगे बिजली का बिल - राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में महावितरण के घरेलू बिजली ग्राहक अपनी बिजली बिल की राशि किश्तों में भर सकेंगे। महावितरण के स्थानीय कार्यालय की ओर से बिजली बिल को किश्तों में देने की सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने यह घोषणा की। महानगर के फोर्ट स्थित महावितरण के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के बाद फिलहाल बिजली मीटर रीडिंग के हिसाब से जून महीने का बिजली बिल दिया जा रहा है। मार्च महीने के बाद पहली बार अभी जून में मीटर रीडिंग ली जा रही है। राऊत ने कहा कि ग्राहकों के गलत मीटर रीडिंग अथवा अन्य कारणों से गलत बिजली बिल दिए जाने पर गलती को सुधारा जाएगा। राऊत ने कहा कि एक महीने से अधिक अवधि के बिजली बिल होने पर स्लैब बेनिफिट दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में औसत बिजली बिल भरने वाले ग्राहकों के बिल की राशि समायोजित की जा रही है। ग्राहकों को अतिरिक्त बिजली बिल नहीं दिया जाएगा। राऊत ने कहा कि बिजली बिल को लेकर ग्राहकों के मन में कोई आशंका है तो वह महावितरण की वेबसाइट की विशेष लिंक पर https://billcal.mahadiscom.in/consumerbill/ जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा महावितरण के कार्यालय में जाकर भी बिजली बिल वूसली के बारे में पता लगा सकते हैं।
Created On :   24 Jun 2020 7:04 AM GMT