मकान खरीदते ही खुद के नाम होगा बिजली कनेक्शन

Electricity connection will be in own name as soon as house is bought
मकान खरीदते ही खुद के नाम होगा बिजली कनेक्शन
नागपुर मकान खरीदते ही खुद के नाम होगा बिजली कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मकान खरीदने के बाद बिजली कनेक्शन (मीटर) अपने नाम पर करने के लिए अब महावितरण कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। महावितरण का आईटी सिस्टम अब रजिस्ट्री कार्यालय से लिंक हो गया है। मकान की रजिस्ट्री (खरीदी-बिक्री) की सूचना रजिस्ट्री ऑफिस से सीधे महावितरण तक पहुंचेगी। महावितरण संबंधित व्यक्ति (मकान मालिक) को एसएमएस भेजेगा। घर बैठे ही तय शुल्क जमा करने पर कनेक्शन संबंधित व्यक्ति के नाम पर हो जाएगा। अगला बिजली बिल सीधे नए मकान मालिक के नाम से आएगा।

ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं, रजिस्ट्री होने के बाद उपभोक्ता को आएगा संदेश
कई दस्तावेज जमा करने पड़ते थे : उल्लेखनीय है कि जो मकान खरीदा जाता है, वहां पहले बिजली मीटर होता है। मकान खरीदने के बाद नया खरीदार महावितरण के पास रजिस्ट्री के पूरे दस्तावेज, पुराने मकान मालिक की एनआेसी, शपथपत्र, दो पासपोर्ट फोटो, बिजली बिल जमा करता था। महावितरण के ऑफिस में जाकर जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी होती थी। डिमांड नोट ले जाकर बिजली कलेक्शन सेंटर पर उतना शुल्क जमा करना पड़ता था। महावितरण की इस योजना से यह सब प्रक्रिया से मुक्ति मिल जाएगी। अब सीधे नए मकान मालिक को एसएमएस आएगा। संबंधित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने पर अगला बिल नए मकान मालिक के नाम से जारी होगा। यह प्रणाली नागपुर समेत राज्य भर में लागू हो गई है।

एनआेसी की जरूरत नहीं : मकान की खरीदी-बिक्री होने के बाद पुराना मकान मालिक बिजली मीटर नए मकान मालिक के नाम पर करने के लिए एनआेसी नहीं देता था, इसलिए पुराने मकान मालिक के नाम से ही बिजली बिल आते रहते थे। इस नई प्रणाली से अब पुराने मकान मालिक से एनआेसी लेने की जरूरत नहीं रही।

खुद करना होगा चयन : मकान एक से अधिक लोगों या संस्था के नाम पर होने पर महावितरण की तरफ से संबंधितों से एसएमएस के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। बिजली कनेक्शन किसके नाम से जारी हो, इसका चयन खुद ही करना होगा। बिजली कनेक्शन एक से ज्यादा व्यक्ति या संस्था के नाम से जारी नहीं होगा।
 

Created On :   4 Dec 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story