- Home
- /
- आजादी के 70 साल बाद रोशन हुए ये 23...
आजादी के 70 साल बाद रोशन हुए ये 23 गांव

डिजिटल डेस्क, सतना। भारत को आजादी मिले 70 साल हुए, लेकिन इसके बाद भी एमपी के ये 23 गांव ऐसे थे, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची थी। यहां लोग चिमनी, लालटेन के भरोसे जीवनयापन करने को मजबूर हैं। ये 23 गांव एमपी के उमरिया, शहडोल, सिंगरौली और सीधी जिले के अंतर्गत आते हैं।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो इन गांवों में पहाड़ी रास्तों व बड़ी-बड़ी खाईयों की वजह से बिजली पहुंचाना मुश्किल हो रहा था। विद्युत विभाग के प्रयासों के बाद भी इन गांवों तक बिजली के तार नहीं पहुंचाए जा सके। ऊर्जा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव के बाद सोलर सिस्टम के जरिए इन गांवों में मुफ्त बिजली पहुंचाई गई।
विद्युत कंपनी के लाख प्रयासों के बाद भी जब यहां बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचाया जा सका, तब कहीं जाकर ऊर्जा विभाग ने इन्हें गोद लेकर ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत इन 23 गांवों में बिजली पहुंचाई। विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित इन गांवों में ऊर्जा विभाग ने 23 करोड़ 93 लाख के सोलर प्रोजेक्ट लगाए हैं।
कहां-कितने गांव लाभान्वित
वर्ष 2013 से 2015 तक 12 गांव, वर्ष 2015-16 में 9 गांव और वर्ष 2016-17 में 2 गांवों में सोलर सिस्टम लगाया गया। जिसमें 90 प्रतिशत भारत सरकार से अनुदान दिया गया। उमरिया जिले के 3 गांव, शहडोल जिले के 7 गांव, सिंगरौली जिले के 2 गांव और सीधी जिले के 6 गांव के 2808 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
ऊर्जा विभाग के पीआरओ ओपी शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक ऊर्जा विभाग ने 594 गांवों में सोलर सिस्टम के जरिए बिजली पहुंचाई। बीते पांच सालों में चार जिलों के 23 गांवों में 23 करोड़ 93 लाख के सिस्टम लगाए हैं। जिससे 2808 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
Created On :   18 July 2017 10:47 PM IST