- Home
- /
- बिजली कनेक्शन फिलहाल नहीं कटेगा,...
बिजली कनेक्शन फिलहाल नहीं कटेगा, सख्ती बरतने से रोका

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ऊर्जा विभाग ने तीन दिन तक बिजली कनेक्शन काटने जैसी सख्त कार्रवाई से बचने की सूचना अधिकारियों को दी है। फिलहाल मानसून सत्र चल रहा है और सरकार सत्र के बीच में किसी प्रकार का विवाद या लोगों का आक्रोश नहीं चाहती। पिछले कुछ दिनों से महावितरण की वसूली मुहिम तेजी से जारी है आैर बार-बार सूचना देने के बावजूद बकाया बिल नहीं भरनेवालों की बिजली भी काटी जा रही है। बिजली काटने से नाराज उपभोक्ताआें ने विद्युत कर्मियों से विवाद भी किए। नागपुर शहर में कई मामले पुलिस थाने तक पहुंचे।
विपक्ष को मुद्दा न मिले
मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और विपक्ष सरकार की कार्यप्रणाली पर पहले ही सवाल उठा रहा है। ऐसे में सत्र के दौरान बिजली काटने से हंगामा हुआ तो विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल सकता है। महावितरण प्रबंधन ने बिजली काटने जैसी सख्त कार्रवाई कुछ दिनों तक स्थगित रखने की मौखिक सूचना विद्युत अधिकारियों को दी है। आम उपभोक्ताआें के अलावा सरकारी कार्यालयों की भी बिजली नहीं काटने को कहा है। महावितरण वसूली मुहिम जारी रख सकता है।
बिल वसूली चुनौती बनी
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री या ऊर्जा मंत्री सत्र समाप्ति के बाद ऊर्जा विभाग की समीक्षा कर सकते हैं। महावितरण जबरदस्त आर्थिक संकट में है। आम उपभोक्ताआें के अलावा स्थानीय स्वराज संस्थाआें पर भी बिजली बिल बकाया है। बिल की वसूली चुनौती बनी हुई है। यही हाल रहा तो महावितरण का दैनिक खर्च भी प्रभावित हो सकता है। ऊर्जा मंत्री डा. नितीन राऊत पहले ही मुंबई में तीनों कंपनियों के अध्यक्षों से बकाया बिल की राशि, बिजली बिल की वसूली, विभाग की आय व खर्च का ब्योरा ले चुके हैं।
चुप्पी बता रही बात सही
महावितरण नागपुर के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि सोमवार को किसी की बिजली नहीं काटी गई। बकाया बिल की वसूली जारी है। फिलहाल बिजली नहीं काटने की सूचना ऊपर से आने की बात पर चुप्पी साधी गई। बकाया बिल का भुगतान करने की अपील उपभोक्ताआें से की गई।
Created On :   6 July 2021 4:25 PM IST