बकायादार ग्राहकों के फिर से जोड़े जाएंगे बिजली कनेक्शन

Electricity connections of outstanding customers will be reconnected
बकायादार ग्राहकों के फिर से जोड़े जाएंगे बिजली कनेक्शन
विलासराव देशमुख अभय योजना में ब्याज व विलंब शुल्क माफ  बकायादार ग्राहकों के फिर से जोड़े जाएंगे बिजली कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  बिजली कनेक्शन खंडित हुए विद्युत ग्राहकों को महावितरण की विलासराव देशमुख अभय योजना का लाभ दिया जा रहा है। योेजना का लाभ लेने वाले बकायादार विद्युत ग्राहकों के खंडित बिजली कनेक्शन फिर जोड़े जाएंगे। इस योजना का लाभ लेकर विद्युत ग्राहक अपने बंद पड़े उद्योग, व्यवसाय फिर से शुरू कर पाएंगे। 1 मार्च से 31 अगस्त 2022 इस समयावधि में योजना अमल में लाई जा रही है। 31 दिसंबर 2021 से पूर्व कायमरूप से विद्युत आपूर्ति खंडित हुए ग्राहकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। कृषि ग्राहक छोड़ अन्य सभी श्रेणी के ग्राहकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना में ब्याज व विलंब शुल्क शत-प्रतिशत  माफ किया जाएगा। केवल मूल बकाया रकम भरकर ग्राहक कटा हुआ अपना विद्युत कनेक्शन पूर्ववत शुरू कर पाएंगे। 

Created On :   20 May 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story