बढ़ती गर्मी में बिजली की रिकॉर्ड मांग, 23987 मेगावाट तक पहुंची डिमांड

Electricity demand reached 23,987 MW in Maharashtra
बढ़ती गर्मी में बिजली की रिकॉर्ड मांग, 23987 मेगावाट तक पहुंची डिमांड
बढ़ती गर्मी में बिजली की रिकॉर्ड मांग, 23987 मेगावाट तक पहुंची डिमांड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीषण गर्मी के बीच महाराष्ट्र में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड बना है। बीते शनिवार को महाराष्ट्र में बिजली की मांग 23 हजार 987 मेगावाट तक पहुंच गई। बिजली मांग के मामले में यह अब तक की सर्वाधिक मांग है। बिजली विभाग का दावा है कि भारी मांग के बावजूद कटौती नहीं करनी पड़ी।

महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर
बिजली इस्तेमाल के मामले में महाराष्ट्र देश में पहले नंबर पर है। उर्जा विभाग के प्रधान सचिव अरविंद सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि इसके पहले बीते 23 अप्रैल को मुंबई को छोड़ कर राज्य में 20 हजार 340 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई थी। पर पिछले कुछ दिनों में बढ़ी गर्मी के चलते यह आकड़ा अब 23,987 मेगावाट तक पहुंच गया है।

मांग में 400 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई
इसमें मुंबई की मांग 3241 मेगावाट की रही। 23 अप्रैल के मुकाबले बिजली की मांग में 400 मेगावाट की बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद ऊर्जा विभाग को कटौती नहीं करनी पड़ी। बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए विभाग निजी बिजली उपभोक्ताओं से भी बिजली खरीद रही है। फिलहाल सरकारी बिजली कंपनी महानिर्मिति से करीब 6700 मेगावाट और केंद्रीय परियोजना व विभिन्न करारों से 10,200 और अन्य स्त्रोतों से 3900 मेगावाट बिजली मिल रही है।

हरियाणा को रात में बिजली
महाराष्ट्र में बिजली की खपत बढ़ने के बावजूद अदला-बदली के तहत हरियाणा को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए बिजली दी जा रही है। जबकि हरियाणा शाम के समय महाराष्ट्र को 250 मेगावाट बिजली वापस करती है। 

Created On :   29 May 2018 12:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story