- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Electricity is very expensive in Nagpur: left behind Delhi, Haryana, Gujarat, Madhya Pradesh and Punjab
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बेहद महंगी है बिजली : दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश व पंजाब को पीछे छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली बिल को लेकर नागपुर सहित राज्य में मचे हंगामे के बीच यह देखना भी जरूरी है कि नागपुर में बिजली के दाम कितने है। राज्य में मुंबई व मुंबई से सटे इलाके में निजी कंपनियां विद्युत आपूर्ति कर रही है, जबकि नागपुर सहित शेष महाराष्ट्र में सरकारी कंपनी महावितरण उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कर रही है। नागपुर में उपभोक्ताओं को जो बिजली मिल रही है, उसके दाम दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश व पंजाब से अधिक है। यहां यूनिट के स्लैब बनाकर बिजली सस्ती होने का दावा तो किया जाता है, लेकिन उस पर जो आकार व शुल्क लगाया जाता है, उससे उपभोक्ता को बिजली के दाम ज्यादा चुकाने पड़ते हैं। जिले के कोराडी व खापरखेड़ा आैष्णिक ऊर्जा केंद्र में बिजली का उत्पादन होता है।
विद्युत शुल्क 16 फीसदी
महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) के आदेश पर महावितरण ने घरेलु उपभोक्ताआें के लिए 0 से 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3 रुपए 46 पैसे, 101 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 7 रुपए 43 पैसे, 301 से 500 यूनिट तक प्रति यूनिट 10 रुपए 32 पैसे, 501 से 1000 यूनिट तक प्रति यूनिट 11 रुपए 71 पैसे के हिसाब से बिजली बिल की वसूली होती है। इसके अलावा स्थिर आकार 110 रुपए, वहन आकार 1 रुपए 45 पैसे प्रति यूनिट व विद्युत शुल्क 16 फीसदी लिया जाता है। नागपुर में 43 यूनिट बिजली की खपत होने पर 372 रुपए बिल आता है, यानी सभी प्रकार के आकार व शुल्क पकड़कर बिजली प्रति यूनिट 8 रुपए 65 पैसे पड़ी। इसी तरह 132 यूनिट बिजली की खपत होने पर 1010 रुपए बिजली बिल आता है, यानी प्रति यूनिट 7 रुपए 65 पैसे पड़ती है। अगर दिल्ली, हरियाणा, अहमदाबाद, भोपाल व मोहाली के बिजली बिलों पर नजर डालें तो सभी प्रकार के कर, शुल्क व आकार मिलाने के बावजूद बिजली सस्ती पड़ रही है।
एक नजर दूसरे प्रदेशों की यूनिट दर पर
पानीपत (हरियाणा) - 1116 यूनिट बिजली खर्च होने पर 7023 रुपए बिजली बिल यानी प्रति यूनिट 6 रुपए 29 पैसे।
दिल्ली -653 यूनिट बिजली खर्च होने पर 4128 रुपए बिजली बिल यानी प्रति यूनिट 6 रुपए 32 पैैसे।
अहमदाबाद (गुजरात)- 189 यूनिट बिजली खर्च होने पर 1290 रुपए बिजली बिल यानी प्रति यूनिट 6 रुपए 82 पैसे।
भोपाल (मध्यप्रदेश)- 171 यूनिट बिजली खर्च होने पर 1206 रुपए बिजली बिल यानी प्रति यूनिट 7 रुपए 05 पैसे।
मोहाली (पंजाब)- 229 यूनिट बिजली खर्च होने पर 1770 रुपए बिजली बिल यानी प्रति यूनिट 7 रुपए 72 पैसे।
यहां कोई छूट नहीं
छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक आधा बिल आैर दिल्ली में 100 यूनिट (एक महीने में) तक बिजली बिल माफ है, वहीं नागपुर में घरेलु उपभोक्ताआें को बिजली बिल में किसी तरह की सब्सिडी या छूट नहीं है।
वादा है वादे का क्या
राज्य सरकार ने कोरोनाकाल में बिजली बिल में रियायत देने की बात कही थी। ऊर्जा मंत्री डा. नितीन राऊत ने भी इस दिशा में कदम उठाए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि आर्थिक हालात को देखते हुए बिजली बिल में कोई रियायत या सब्सिडी नहीं दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री डा. राऊत ने हाल ही में यह कहा कि केंद्र से 10 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता मिल गई होती, तो उपभोक्ताआें को बिल में रियायत दी जाती।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : 4719 जांच में 486 मिले कोरोना संक्रमित, ग्रामीण में 24 और शहर में 75% हुआ वैक्सीनेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के 48 जायरीनों को हज ले जाने के नाम 1.73 करोड़ की ठगी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 15 से खुलेंगे कॉलेज, सिलेबस घटेगा, उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना : सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान, मुंबई-ठाणे- नागपुर सहित विदर्भभर में फिर बढ़े संक्रमित
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर जिले में केवल 36.34 प्रतिशत वैक्सीनेशन