- Home
- /
- बीएड की प्रवेश प्रक्रिया में बिजली...
बीएड की प्रवेश प्रक्रिया में बिजली बनी रौड़ा, छात्र दिखे परेशान

डिजिटल डेस्क, सतना। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया से छात्र काफी परेशान है। बीएड में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए पिछले कई दिनों से परेशान विद्यार्थियों को आखिरी दिन लाइन खुलने पर कुछ उम्मीद बंधी थी लेकिन बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी ने परेशानी बढ़ा दी
परेशान दिखे स्टूडेंट्स
बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अपग्रेडेशन के लिए जारी टाइम टेबिल के मुताबिक 1 जुलाई से ही छात्र -छात्राएं कालेज के चक्कर लगाने लगे थे लेकिन कभी सर्वर तो कभी लिंक फेल की समस्या से परेशान थे। 10 जुलाई को आखिरी तारीख पर छात्र कॉलेज में जमा होने लगे। लेकिन सुबह से उन्हें यही बताया जाता रहा कि लाइन अभी चालू ही नहीं है। आखिरकार किसी तरह लाइन चालू हुई तो बिजली और इंटरनेट कनेक्टिविटी ने रुलाना शुरू कर दिया।हालांकि दोपहर बाद स्थिति कुछ सामान्य हुई और फिर देर शाम तक लगभग ढाई सौ अभ्यर्थियों की अपडेशन प्रक्रिया पूरी कराई गई। से घिरी रहीं कि कहीं ऐसा न हो कि बिजली और नेट की आवाजाही के बीच कहीं पोर्टल फिर न बैठ जाए और उन्हें निराश होना पड़े।
प्रक्रिया बदलें या बंद करें सिस्टम
छात्राओं ने बताया कि वे कई दिनों से चक्कर लगा रहे है लेकिन सोमवार को जब लास्ट डेट थी तभी लाइन खुली और पोर्टल ने काम करना शुरू किया। सरकार यह ऑनलाइन सिस्टम बंद करे या फिर व्यवस्था दुरुस्त करे। लास्ट डेट को हर वक्त यह खतरा भी बना रहता है कि अगर कहीं फिर पोर्टल जवाब दे गया तो उनका तो भविष्य भी खराब हो सकता है। आवेदन अपडेट कराने के लिए आये छात्रों ने कहा कि प्रक्रिया की लेटलतीफी के चलते उनके घर जाने का साधन भी छूट गये है।
Created On :   11 July 2017 9:19 AM IST