छह माह से बंद है मलमपाड़ी गांव की बिजली

Electricity of Malampadi village is closed for six months
छह माह से बंद है मलमपाड़ी गांव की बिजली
आक्रोश छह माह से बंद है मलमपाड़ी गांव की बिजली

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली) । आदिवासी बहुल एटापल्ली तहसील के नक्सलग्रस्त मलमपाड़ी गांव में बिजली वितरण कंपनी ने 10 वर्ष पूर्व बिजली आपूर्ति शुरू की लेकिन   वर्तमान में पिछले 6 माह से गांव की बत्ती गुल है। बावजूद इसके विभाग द्वारा नागरिकों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हंै। इस बात से संतप्त ग्रामीणों ने सोमवार को यहां के बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर रोष व्यक्त किया। गांव की बिजली आपूर्ति पूर्ववत न करने पर अागामी 26 मार्च से विभाग के कार्यालय के समक्ष अनशन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। अपने ज्ञापन में मलमपाड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि, पुरसलगोंदी ग्राम पंचायत के तहत गांव का समावेश है। बिजली विभाग ने 10 वर्ष पूर्व गांव में बिजली खम्भे और बिजली तार डालकर बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी।

ग्रामीणों को बिजली के मीटर बांटकर गांव को प्रकाशमान किया गया। लेकिन गत 6 माह से गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह खंडित है। बिजली को पूर्ववत करने की मांग लगातार की जा रही है। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार ज्ञापन भी सौंपे है। बावजूद इसके बिजली पूर्ववत नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं बिजली न होने के बाद भी विभाग द्वारा ग्रामीणों को िबल भेजे जा रहे हैं। गांव की खंडित बिजली आपूर्ति तत्काल पूर्ववत करने, गांव में लगाया गया ट्रान्सफार्मर तत्काल बदलने, एटापल्ली सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू करने आदि मांगों को लेकर ग्रामीणाें ने आगामी 26 मार्च से अनशन करने की चेतावनी दी है। इस समय जगतपाल टोप्पो, शामराव कुमरे, बेंजामिन टोप्पो, पंजाबराव टोप्पो, गोपीचंद कुमरे, विनोद करेगट्टा, बिरबल टोप्पो, कमला बड़ा, सुनीता बड़ा, सुशिला खेस्से समेत मलमपाड़ी के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Created On :   21 March 2023 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story