पुलिस की तर्ज पर बिजली कर्मियों की भी जांच

Electricity personnel also investigated on the lines of police
पुलिस की तर्ज पर बिजली कर्मियों की भी जांच
कोरोना पुलिस की तर्ज पर बिजली कर्मियों की भी जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   पुलिस व बिजली कर्मियों को फील्ड में काम करना पड़ता है। फील्ड में काम करते समय कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इस ध्यान में रखते हुए मनपा पुलिस थानों में कैंप लगाकर पुलिस कर्मियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करा रही हैै। उसी तर्ज पर महावितरण के कर्मियों की भी आरटीपीसीआर जांच करा रही है। मनपा की टीम शुक्रवार को महावितरण के तुलसीबाग उपविभाग पहुंची आैर फील्ड स्टाफ, ऑपरेटर, तकनीकी स्टाफ, अकाउंट सेक्शन, बिलिंग सेक्शन, कार्यालयीन स्टाफ व अभियंताआें सहित 76 कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच की।

संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उठाया कदम : शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की राेकथाम के लिए मनपा जगह-जगह कैंप लगाकर आरटीपीसीआर जांच करा रही है। सुपर स्प्रेडर का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। ऑटो चालकों की भी जगह-जगह कोविड टेस्ट किया जा रहा है। पुलिस थाने, यातायात पुलिस की भी कैंप लगाकर आरटीपीसीआर जांच हो रही है। महावितरण के कार्यकारी अभियंता समीर टेकाड़े व अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रसन्ना श्रीवास्तव ने महापौर दयाशंकर तिवारी से मिलकर स्टाफ की आरटीपीसीआर जांच कराने की गुजारिश की थी। महापौर ने कैंप लगाकर टेस्ट कराने के निर्देश मनपा प्रशासन को दिए हैं। 

दूसरी लहर में कई कर्मचारियों की हुई थी मौत : मनपा स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विजय तिवारी की टीम शुक्रवार को महावितरण के तुलसीबाग उपविभाग पहुंची आैर वहां कैंप लगाकर 76 अधिकारी-कर्मियों की आरटीपीसीआर जांच की। महावितरण के अन्य केंद्रों में भी बिजली कर्मियों की कैंप लगाकर जांच की जाएगी। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में राज्य में  महावितरण के हजारों कर्मचारी कोरोना संक्रमित आैर सैकड़ों कर्मचारियोें की मृत्यु हुई थी। नागपुर परिमंडल में भी एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। कोरोना से मृत कर्मचारियों को महावितरण की तरफ से 30 लाख का सानुग्रह अनुदान दिया जाता है। 
 

Created On :   15 Jan 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story