आम आदमी का बिगड़ सकता है बजट, महाराष्ट्र में बिजली हुई महंगी

Electricity rates increased upto 3 rupees 55 paise per unit in MH
आम आदमी का बिगड़ सकता है बजट, महाराष्ट्र में बिजली हुई महंगी
आम आदमी का बिगड़ सकता है बजट, महाराष्ट्र में बिजली हुई महंगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी की कृषि क्षेत्र के लिए बिजली दर 3 रुपए 35 पैसे से बढ़ाकर 3 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है। यानी किसानों को कृषि पंपों के लिए बिजली के इस्तेमाल पर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। जबकि घरेलू बिजली ग्राहकों को 0 से 100 यूनिट बिजली के इस्तेमाल पर 5 रुपए 07 पैसे के बजाय 5 रुपए 31 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं 101 से 300 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर ग्राहकों को 8 रुपए 74 पैसे की जगह अब 8 रुपए 8.95 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना पड़ेगा।

बुधवार को महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष आनंद कुलकर्णी ने संशोधित बिजली दरों की घोषणा की। आयोग ने साल 2018 से साल 2020 तक के लिए घरेलू, कृषि और औद्योगिक बिजली के नए दरों का ऐलान किया है। नई बिजली दर 1 सितंबर से लागू मानी जाएगी। कुलकर्णी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए बिजली इस्तेमाल पर अनुदानित दर निश्चित की गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन के लिए प्रति यूनिट 6 रुपए दर तय की गई है। जबकि डिमांड चार्जेस महीने भर के लिए 70 रुपए प्रति केवी वसूला जाएगा।

 


 

Created On :   12 Sept 2018 11:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story