- Home
- /
- मेलघाट के गोंडवाडी व डाबका उपकेंद्र...
मेलघाट के गोंडवाडी व डाबका उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति शुरू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विगत तीन दिन से समूचे जिले में शुरु बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से बीते तीन दिनों से मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र में स्थित डाबका आैर गोंडवाडी उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई थी। महावितरण के अथक प्रयासों से दोनों उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। 33 केवी गोंडवाडी और 33 केवी डाबका उपकेंद्र को मध्यप्रदेश के 132 केवी जुटपाणी इस उपकेंद्र से 33 केवी लाइन से गोंडवाडी उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति की जाती है।
जंगल क्षेत्र और दुर्गम क्षेत्र से आती यह 33 केवी लाइन में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश और गाज गिरने की वजह से 18 स्थानों के बिजली के पोल पर के इन्सुलेटर टूट गए थे। जिससे गोंडवाडी व डाबका उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई थी। मेलघाट में शुरु बारिश और दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद महावितरण द्वारा विविध क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अनेक बिजली के खंभों पर नए इन्सुलेटर लगाए गए। यह अभियान महावितरण ने बीते 4 अगस्त से 8 अगस्त तक चलाया। जिससे गोंडवाडी व डाबका उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति पूर्ववत शुरु हो गई है। जिससे परिसर के गांवों के नागरिकों ने राहत की सांस ली है। यह जानकारी महावितरण के सूचना अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे ने दी है।
Created On :   11 Aug 2022 2:53 PM IST