हाथियों ने विट्ठलगांव के खेतों में जमकर मचाया उत्पात 

Elephants created havoc in the fields of Vitthalgaon
हाथियों ने विट्ठलगांव के खेतों में जमकर मचाया उत्पात 
फिर बढ़ी किसानों की चिंता हाथियों ने विट्ठलगांव के खेतों में जमकर मचाया उत्पात 

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)।  भंडारा जिले के लाखांदूर क्षेत्र से एक बार फिर गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को तबाह करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले विट्टलगांव खेत परिसर में पहुंचकर किसानों की धान फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। गांव के करीब 10 से 12 किसानों के धान के ढेर पूरी तरह तहस-नहस होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह से वनविभाग की टीम पंचनामा कार्य में जुट गयी। हाथी का झुंड एक बार फिर क्षेत्र में दाखिल होने से आम नागरिकों समेत किसानों में दहशत फैली हुई है। 
गुरुवार 8 दिसंबर को जंगली हाथियों के झुंड का लोकेशन भंडारा जिले के इंदोरा गांव के पास देखा गया था। इसी रात को हाथियों के झुंड ने देसाईगंज वनविभाग के जंगल परिसर में प्रवेश करते हुए तुलशी गांव निवासी प्रभु काशीराम राऊत नामक किसान के खेतों में पहुंचकर धान के ढेर को पूरी तरह नष्ट कर दिया था। वहीं शुक्रवार, 9 दिसंबर की रात हाथियों का झुंड मार्ग क्रमण करते हुए विट्ठलगांव आ पहुंचा है। रातभर हाथियों ने तकरीबन 12 किसानों के खेतों में पहुंचकर धान के ढेर को तहस-नहस किया। शुक्रवार की रात से हाथियों का झुंड कक्ष क्र.906 और 110 में होकर देसाईगंज वनविभाग की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है।  इस कार्य में मोबाइल स्क्वॉड, वाइल्ड लाइफ टीम और कर्मचारियों की मदद ली जा रही है। शनिवार की सुबह से वनविभाग की टीम ने किसानों के नुकसान का पंचनामा किया। हाथियों के झुंड के कारण किसानों के लगातार हो रहे नुकसान के कारण किसान एक बार फिर वित्तीय संकट में आन फंसे हैं। 

 

Created On :   11 Dec 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story