अवैध शराब बिक्री बंद कराने अंजनसिंगी की महिलाओं का यलगार

Elgaar of Anjansingis women to stop illegal liquor sale
अवैध शराब बिक्री बंद कराने अंजनसिंगी की महिलाओं का यलगार
आवाज की बुलंद अवैध शराब बिक्री बंद कराने अंजनसिंगी की महिलाओं का यलगार

डिजिटल डेस्क,  अंजनसिंगी । गांव में अवैध शराब बिक्री जोरों पर शुरू है। जिसकी वजह से अनेक परिवार ध्वस्त हो रहे हैं तथा युवाओं पर असर हो रहा है। इसलिए अंजनसिंगी गांव तथा परिसर में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर गांव की महिलाओं ने  अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ किया है। इन महिलाओं ने शराब बिक्री बंद करने तथा अवैध तरीके से व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अनशन स्थल पर पुलिस का बंदोबस्त तैनात था।महिलाओं ने बताया कि अंजनसिंगी गांव में महिला शराब विक्रेताओं द्वारा शराब बिक्री खुलेआम करने से परिसर तथा गांव का वातावरण खराब हो रहा है।

 शराबियांे द्वारा सड़क व चौराहे पर हंगामा मचाने से बच्चे व महिलाओं की सुरक्षा को खतरा निर्माण हो गया है। इस बारे में जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की गई है। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव की महिलाओं ने 23 जनवरी तक अवैध शराब बिक्री बंद करने की मांग की थी। फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से अंजनसिंगी ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने गांव की महिलाआंे ने बेमियादी अनशन शुरू किया है। गांव में अवैध शराब बिक्री बंद करने की मांग महिलाओं ने की है। अनशनकर्ताओं में सोनू गवाले, पपीता मनोहरे सहित अन्य महिलाओं का समावेश है।
 

Created On :   25 Jan 2022 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story