- Home
- /
- दो जोन में 70 अतिक्रमणों का किया...
दो जोन में 70 अतिक्रमणों का किया सफाया

By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2021 11:33 AM IST
नागपुर दो जोन में 70 अतिक्रमणों का किया सफाया
डिजिटल डेस्क,नागपुर ।मनपा प्रवर्तन विभाग ने फुटपाथ दुकानों के िखलाफ मोर्चा खोलकर अतिक्रमण का सफाया किया। हनुमान नगर जोन में 32 दुकानदारों के फुटपाथ अतिक्रमण हटाए गए। 1 ट्रक सामान जब्त कर 7 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। वहीं, नेहरू नगर जोन में 36 दुकानों को हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। अतिक्रतण विभाग उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में अतिक्रमण दल की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   3 Nov 2021 5:02 PM IST
Next Story