- Home
- /
- फुटपाथ पर अतिक्रमण ठेले व दुकानों...
फुटपाथ पर अतिक्रमण ठेले व दुकानों का सफाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग ने शहर के विविध इलाकों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर फुटपाथ पर बनाए अवैध शेड, ठेले तथा दुकानों के अतिक्रमण हटाए। देवी नगर चौक से ऑरेंज सिटी अस्पताल, प्रताप नगर चौक, अभ्यंकर नगर चौक मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 3 ट्रक सामान जब्त किया गया। वीएनआईटी कॉलेज के पास फुटपाथ पर लगाई दुकानें हटाकर 3 ठेले जब्त किए गए।
छापरू नगर में यातायात हो रहा था प्रभावित
छापरू नगर चौक में सड़क तथा फुटपाथ पर ठेले व दुकानें लगाए जाने से यातायात प्रभावित हो रहा था। दुकानों को हटाकर 3 ठेले जब्त किए गए। इस प्रकार भांडेवाड़ी परिसर में यातायात प्रभावित कर रहा टीन शेड हटाकर रास्ता खुला किया गया।
हनुमान नगर जोन में 32 से अधिक अतिक्रमण हटाए
हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी पुतला चौक से मेडिकल चौक, तुकड़ोजी पुतला चौक से मानेवाड़ा, बेसा मार्ग पर अवैध ठेले तथा दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। 32 से अधिक अतिक्रमण का सफाया कर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता िवनोद कोकर्डे ने अतिक्रमण विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   12 March 2022 4:14 PM IST