कोरोना संक्रमण से आपातकाल की स्थिति , ऑक्सीजन की खपत बढ़ी

Emergency situation due to corona infection, oxygen consumption increased
कोरोना संक्रमण से आपातकाल की स्थिति , ऑक्सीजन की खपत बढ़ी
कोरोना संक्रमण से आपातकाल की स्थिति , ऑक्सीजन की खपत बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोेरोना संक्रमण से जिले में आपातकाल की स्थिति बन गई है। यह इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में शहर के दो सबसे बड़े अस्पताल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) और इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) में सबसे ज्यादा गरीब और मध्यम वर्गीय मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों का भार बढ़ने से ऑक्सीजन की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इसकी आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। सामान्य दिनों में प्रतिदिन 800 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की खबत होती थी, जबकि अब कई गुना ज्यादा 14 हजार क्यूबिक मीटर की खपत हो रही है। इन दिनों ये दोनों अस्पताल दोगुनी क्षमता  से काम कर रहे हैं। 

डबल ड्यूटी कर रहे हैं
शहर में हर 24 घंटे में 6 हजार के करीब नए मरीज मिल रहे हैं। मेडिकल अस्पताल में 800 से ज्यादा बेड पर कोविड  मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में मेडिकल की स्थिति देखें तो कैजुअल्टी में 628 मरीज आए, जिसमें से 194 मरीजों को भर्ती किया गया। इन मरीजों में 160 कोविड मरीज थे, जबकि सिर्फ 34 मरीज अन्य बीमारियों के थे। कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ को डबल ड्यूटी करना पड़ रही है। सामान्य दिनों में जहां एक शिफ्ट में 400 से 450 लोग काम करते थे, वहीं अब 800 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स, अटेंडेंट, टेक्निशियन सहित अन्य लोग शामिल है। 

मरीज के आते ही ऑक्सीजन देते हैं
मेडिकल अस्पताल में हम अपनी क्षमता से अधिक कार्य कर रहे हैं। पहले एक शिफ्ट में 400-450 स्टाफ काम करता था, अब 800 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं। ऑक्सीजन की खपत काफी बढ़ गई है। आजकल मरीज को सबसे पहले इलाज के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। मरीज का रजिस्ट्रेशन होने से पहले ही उसका उपचार शुरू कर देते हैं।
-डॉ. अविनाश गावंडे, चिकित्सा अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महा. व अस्पताल
 

Created On :   15 April 2021 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story