स्वास्थ्य सेवा को लेकर आपातकाल की स्थिति, शहर में वेंटिलेटर्स भी नहीं

Emergency situation related to healthcare, ventilators not even in the city
स्वास्थ्य सेवा को लेकर आपातकाल की स्थिति, शहर में वेंटिलेटर्स भी नहीं
स्वास्थ्य सेवा को लेकर आपातकाल की स्थिति, शहर में वेंटिलेटर्स भी नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आपातकाल की स्थिति बन गई है। लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। शहर में बेड की भयंकर किल्लत है। मरीज घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा कर इलाज करवा रहे हैं। बुधवार शाम के आंकड़ों के अनुसार पूरे शहर में सिर्फ 3 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध थे। मरीज बेड की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

कुल 5350 बेड
पूरे शहर में निजी, सरकारी और मनपा के अस्पतालों को मिलाकर कुल 3312 ऑक्सीजन बेड, 1523 आईसीयू और 515 वेंटिलेटर बेड हैं। इस तरह सभी बेड को मिलाकर कुल 5350 बेड हैं। इसमें मरीजों को आपातकाल स्थिति में वेंटिलेटर बेड की आवश्यकता होती है। 515 वेंटिलेटर बेड में से सिर्फ 3 बेड खाली हैं। 

अस्पताल ही एकमात्र विकल्प
पूरे शहर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बीमार होने के बाद नागरिकों के पास जान बचाने के लिए एक मात्र विकल्प अस्पताल ही है, लेकिन अस्पतालों में भी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अस्पतालों में भी अब बेड की सुविधा नहीं बची है। नागरिकों के पास अब कोई विकल्प नहीं नजर नहीं आ रहा है।

Created On :   8 April 2021 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story