कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा

Eminence with chanting at Koradi Mahalaxmi Jagdamba Temple
कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा
कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जीर्णाेद्धार के बाद नवनिर्मित कोराडी महालक्ष्मी जगदंबा के विशाल एवं मनोहारी मंदिर में अत्यंत भक्तिमय वातावरण में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुई। मुख्य यजमान पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पूजा अर्चना की।   सुबह मंदिर के सभामंडप में पंडित युवराज पालीवाल और उनके सहपाठियों ने गणेश पूजन किया।  चंद्रशेखर बावनकुले सपत्नीक, संकेत बावनकुले, एड. मुकेश शर्मा, सुनीता शर्मा, अजय विजयवर्गीय सपत्नीक, सुनील शर्मा ने अभिषेक किया। पंडितों द्व्रारा जलाधिवास, अनाधिवास, पुष्पाधिवास किया गया। गणेश, भैरव, नंदी की मूर्ति का अभिषेक, दिव्य कलश, ध्वजा का पूजन विधिविधान व मंत्रोपचार कर किया गया। 

गणपति अथर्वशीर्ष पाठ
गणपति अथर्वशीर्ष पाठ तथा कालभैरव अष्टक का पठन हुआ। गणेशजी की आरती एवं पुष्पांजलि दी गई। शाम को गणेशपूजन पुण्यावासन, कलशपूजन, कुलदेव, षोडशमातृका पूजन, मंडल पूजन किया गया। 

अग्निमंथन से हवन कुंड प्रज्वलित 
 अग्निमंथन द्वारा शास्त्रोक्त पद्धति से हवन कुंड को प्रज्वलित किया गया। हवन, पूजन के बाद मूर्तियों का सय्याधिवास किया गया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के विश्वस्त नंदू बजाज, दयाराम तड़स्कर, दत्तू समरिकर, अशोक खानोरकर, बाबूराव भोयर, पुजारी रामदास महाराज, महादुला के नगराध्यक्ष राजेश रंगारी, उपाध्यक्ष धनंजय भालेराव, सदस्य संगीता ढेंगे, सारिका झोड, छाया गेडाम, गुणवंता पटले, संगीता वरठी, सोनू कांबले, कोराडी की सरपंच सुनीता चिंचुरकर, सदस्य नरेन्द्र धातोले, निर्मला मोरई, देवा सावरकर, मंदिर के मैनेजर पंकज चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों का मेडिकल जांच शिविर 2 को
संकल्प दिव्यांग बच्चों व पालकों की संस्था और संकल्प सहयोग मित्र परिवार की ओर से 2 फरवरी को मेडिकल शिविर का आयोजन   एनआयटी मिनी गार्डन, मयूर नगर, नारी रोड में किया गया है। शिविर में बाॅडी चेकअप, आंख, दांत, चश्मा वितरण और जरूरतमंद बच्चों को कपड़े का वितरण और बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए सचिव  पी.जी. जगताप तथा सदस्य राॅबर्ट तिवारी से संपर्क किया जा सकता है।

Created On :   30 Jan 2020 6:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story