मानसून के पहले गाड़ियों की मरम्मत के साथ कर्मचारियों की क्लास

Employee Class for the repairing of vehicles before monsoon in nagpur
मानसून के पहले गाड़ियों की मरम्मत के साथ कर्मचारियों की क्लास
मानसून के पहले गाड़ियों की मरम्मत के साथ कर्मचारियों की क्लास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानसून मुहाने पर है। आने वाले दिनों में इसका सीधा असर परिवहन व्यवस्था पर देखने को मिलेगा। बारिश से निपटने के लिए ST परिवहन महामंडल ने कमर कस ली है। गाड़ियों की मरम्मत के साथ बारिश में किस तरह से निपटा जाए इस बात को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में मूसलाधार बारिश में भी यात्री सुरक्षित सफर कर सकेंगे, यह उम्मीद की जा सकती है। छोटी हो या लंबी दूरी। ST बसें हर किसी की पहली पसंद है।

नागपुर विभाग अंतर्गत कुल 579 बसें विभिन्न दिशाओं में दौड़ती हैं। इसमें बहुतांश बसें छोटे-छोटे गांवों में पहुंचकर यात्रियों को छोड़ने का काम करती हैं। लगातार होने वाली बारिश में भी बसें चलती हैं। नदी, नालों के पुलों को पार करने के लिए बारिश से पहले बसों का फिट होना आवश्यक रहता है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल नागपुर विभाग की ओर से इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। बसों की मरम्मत से लेकर  मूसलाधार बारिश में वाहक व चालकों को किन बातों का ध्यान रहना चाहिए, इसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सभी डिपो मैनेजरों को बसों की मरम्मत करने के निर्देश दिए गये हैं। बसों के वायफर ठीक करना, इंडीकेटर व लाइटों को सुधारना, टायर बदलना, खिड़कियों के कांच ठीक करना, टपकती छतों को कवर करना आदि कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को मूसलाधार बारिश में गाड़ी चलाने के गुर बताए जा रहे हैं। जिसमें गाड़ी को रास्ते से नीचे उतारने के लिए पूरा ऐहतियात बरतने, पुल पर पानी में से गुजरते वक्त पूरा जजमेंट किये बगैर गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाना, आपातकालीन स्थिति में गाड़ी में रखी रस्सी का इस्तमाल कैसे करना आदि का समावेश है।

नागपुर विभाग के संवेदनशील प्वाइंट  
अगले चार महीने बसों के लिए कुछ संवेदनशील प्वाइंट हैं। जहां से गुजरते वक्त बसें ठिठक जाती हैं। इसमें मुख्यता से मटकुली, काटोल मार्ग, अंभोरा मार्ग, बेला-पिंपरी मार्ग का सामावेश है। प्रशासन के अनुसार यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इस बार इन जगहों पर खराब स्थिति रहने पर बसों को भेजा ही नहीं जाएगा।

Created On :   1 Jun 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story