- Home
- /
- एम्प्लॉइज को-ऑ. सोसाइटी सीबीआई जांच...
एम्प्लॉइज को-ऑ. सोसाइटी सीबीआई जांच के दायरे में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड वेकोलि की एम्पलॉइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी की एक करोड़ रुपए के आर्थिक व्यवहार की जांच भुवनेश्वर की सीबीआई टीम ने शुरू की है। इस संबंध में जांच टीम ने संचालक मंडल से पूछताछ कर वर्ष 2009 से 2012 तक हुए आर्थिक व्यवहार के दस्तावेजों को जब्त किया है।
2009 से 2012 का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूसीएल एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारियों के लिए काम करती है। सोसाइटी आकस्मिक कर्ज, आरडी, शेयर, एफडी, कपड़े, किराना, गैस जैसी सुविधा देने के लिए साल में लगभग 30 करोड़ का व्यवहार करती है। वर्ष 2009 से 2012 के बीच सोसाइटी के मैनेजर और संचालक मंडल के अध्यक्ष ने लगभग 1 करोड़ रुपए वेलटेल एवरेस्ट कैप सोल्यूशन लिमिटेड की नागपुर ब्रांच में एफडी व अन्य रूप में इनवेस्ट किया था। इसी प्रकार वेलटेल ने अन्य सोसाइटियों से भी आर्थिक व्यवहार किया था। जब संबंधित एजेंसियों ने मैच्योरिटी के बाद वेलटेल से अपने पैसे वापस मांगे, तो वेलटेल ने नहीं दिए, उसके बाद भुवनेश्वर की किसी कंपनी ने यह मामला सीबीआई के पास लेकर गई।
9 घंटे हुई पूछताछ
जब सीबीआई ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि उमरेड वेकोलि की सोसाइटी से भी आर्थिक व्यवहार हुआ है। उसके बाद सीबीआई भुवनेश्वर ने उमरेड वेकोलि सोसाइटी को पत्र लिखकर दस्तावेजों के साथ हाजिर होने को कहा। सोसायटी के संचालक मंडल के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुहीटे, कोषाध्यक्ष सुनील लांजेवार और वरिष्ठ लिपिक संजय बुरडकर भुवनेश्वर गए, जहां सुबह 11 से रात 8 बजे तक 9 घंटे पूछताछ की गई।
मुझे जानकारी नहीं
पुराने आर्थिक व्यवहार को लेकर सीबीआई का पत्र मिला था। उस समय सोसाइटी के मैनेजर कोई और थे। मैं पहले भी अकाउंटेंट थी, आज भी हूं। मुझे कोई प्रभारी मैनेजर का चार्ज नहीं दिया गया है। -छंदा हलदर, अकाउंटेंट, डब्ल्यूसीएल, एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी, वेकोलि, उमरेड
जांच में सहयोग करेंगे
2015 में नई सोसाइटी गठित हुई थी। हमारे संचालक बॉडी के पास 16 जुलाई 2021 को सीबीआई भुवनेश्वर से 19 जुलाई को जांच के लिए आर्थिक व्यवहार के कागजात के साथ उपस्थित रहने का आदेश मिला था। जांच में संचालक मंडल और कर्मचारी पूरा सहयोग करेंगे। दिलीप पटेल, अध्यक्ष, डब्ल्यूसीएल एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी, वेकोलि, उमरेड
Created On :   14 Aug 2021 2:36 PM IST