काेविड सेंटर के कर्मचारी सालभर से कर रहे वेतन का इंतजार

Employees of kovid center have been waiting for salary for a year
काेविड सेंटर के कर्मचारी सालभर से कर रहे वेतन का इंतजार
आर्थिक संकट काेविड सेंटर के कर्मचारी सालभर से कर रहे वेतन का इंतजार

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती)। कोरोनाकाल में तिवसा के कोविड सेंटर पर अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवा देने वाले कक्ष सेवक व सफाई कर्मचारियों को तीन माह के अधिकार का वेतन नहीं मिला है। पिछले सालभर से यह कर्मचारी तीन माह के वेतन का इंतजार कर रहे है। पूरी ईमानदारी के साथ सेवा देने के बाद भी उन्हें अधिकार के वेतन से वंचित रखा जा रहा है। वेतन अब तक अदा नहीं करने से कक्ष सेवक और सफाई कर्मचारियों के परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोगों को उपचार की सुविधा मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने तिवसा के उपजिला अस्पताल में अप्रैल 2021 में कोविड सेंटर कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया। यहां पर तिवसा के लखन देऊलकर, योगेश मौजे, सिद्धार्थ शिंदे, राजेश गायकवाड़, कक्ष सेवक व सफाई कर्मचारी के रूप में सेवा दे रहे थे। 30 अगस्त को कोविड सेंटर बंद हुआ। 

परंतु कोविड सेंटर में 4 महीने तक इन चार युवाओं ने अपना कर्तव्य निभाया। केवल जुलाई महीने का ही वेतन इन कर्मचारियों को दिया गया। जबकि तीन माह का वेतन अब तक अदा नहीं किया गया। कोरोना काल में दी गई सेवा का वेतन दिवाली में मिलेगा इस उम्मीद पर रहने वाले कक्ष सेवक व सफाई कर्मियों को अब तक वेतन नहीं मिलने से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति तीव्र नाराजगी व्यक्त की है। बीते सालभर से वेतन के इंतजार में रहने वाले इन सेवकों को सरकार ने उनका वेतन अदा करने की मांग की जा रही है।

कोई फंड नहीं मिला अब तक
कोरोना सेंटर पर अप्रैल से अगस्त 2021 दौरान सेवा देनेवाले कर्मचारियों के वेतन संबंधित पत्र हमने जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग को भेजा है। लेकिन अब तक विभाग द्वारा कोई फंड उपलब्ध नहीं हुआ है। - डॉ. गौरव विधले, चिकित्सा अधिक्षक, तिवसा

सरकार हमें वेतन दे
कोविड सेंटर में हमने 4 महीने तक कर्तव्य निभाया है। आर्थिक संकटों का सामना करते समय अधिकार का वेतन कम से कम दिवाली में मिलेगा, ऐसी उम्मीद थी। लेकिन अब साल भी बीत रहा है फिर भी अब तक वेतन नहीं मिला है। सरकार हमें हमारा वेतन अदा करें।  - लखन देऊलकर, कर्मचारी
 

Created On :   13 April 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story