कर्मचारी संगठन का आरोप, आंगनबाड़ी बंद करना चाहती है सरकार

Employees organization wants to shut Anganwadi, government
कर्मचारी संगठन का आरोप, आंगनबाड़ी बंद करना चाहती है सरकार
कर्मचारी संगठन का आरोप, आंगनबाड़ी बंद करना चाहती है सरकार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। आगनबाड़ी में पोषण आहार के लिए आधार कार्ड को जरूरी बताया है। आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध किया है। संगठन का कहना है कि सराकर की इस शर्त से कई बच्चे पोषण आहार से वंचित हो जाएंगे। संगठन ने बच्चों को पोषण आहार देने में सरकार की नीयत में खोट होने का आरोप भी लगाया।

आंगनबाड़ियों मे 0 से 6 साल के बच्चों, गर्भवती माताओं तथा किशोर उम्र की लड़कियों को पोषण आहार दिया जाता है। पोषण आहार लेने वालों में अधिकांश गरीब, अशिक्षित, झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग हैं। इनमें से अधिकांश लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है। सरकार की आधार कार्ड की शर्त रखने से उन पर पोषण आहार से वंचित रहने की नौबत आ गई है।

पहले ही आंगनबाड़ियों में बच्चों की संख्या कम है। आंगनबाड़ियों में बच्चे पोषण आहार के लालच में आते हैं। पोषण आहार देने से पहले बच्चों को आंगनबाड़ी सेविकाएं पूर्व प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान देती हैं। बच्चों का टिकाकरण, उनके वजन का रिकार्ड रखती हैं। इसके अलावा जनगणना, पेंशन, पहचानपत्र बनाने का काम भी उनके माध्यम से किए जाते हैं।

Created On :   12 July 2017 11:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story