- Home
- /
- बंद खुलते ही अतिक्रमण 220 अवैध...
बंद खुलते ही अतिक्रमण 220 अवैध कब्जों का सफाया 2 ट्रक सामान व 8 ठेले जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार और रविवार को शहर बंद के बाद सोमवार को दिनचर्या फिर नियमित पटरी पर लौट आई। बंद खुलते ही शहर में अतिक्रमण भी पहले की तरह डट गया। सड़कों से लेकर फुटपाथ और मैदानों पर ठेले, दुकानों का कब्जा रहा। इसे देखते हुए मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने फिर कहर बरपाया। शहर भर से करीब 220 अतिक्रमण का सफाया कर 2 ट्रक सामान और 8 ठेले जब्त किए।
यहां हुई कार्रवाई
-लक्ष्मीनगर जोन में अंबाझरी रोड से हिंगना नाका तक करीब 32 अतिक्रमण हटाए। 1 हजार रुपए दंड वसूला।
-धरमपेठ जोन में उत्तर अंबाझरी रोड पर पौधे, फूल की दुकानें हटाई गईं।
-हनुमाननगर जोन में तुकड़ोजी पुतला, मानेवाड़ा रोड, ओमकार नगर, शताब्दी नगर चौक से 38 अतिक्रमण हटाए। 4 हजार दंड वसूला।
-धंतोली जोन में नरेंद्र नगर, शताब्दी चौक, मनीष नगर रेलवे क्रासिंग, महाजन आटा चक्की, रामेश्वरी चौक, त्रिशरण चौक, अजनी पुलिस स्टेशन रोड से -46 अतिक्रमण हटाया गया। 3 ट्रक सामान जब्त किया तो 1 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
-नेहरूनगर जोन में भांडे प्लाट चौक, सक्करदरा तालाब, गजानन नगर, म्हालगी नगर चौक परिसर से 11 दुकानों को हटाया गया।
-गांधीबाग जोन में तहसील पुलिस अंतर्गत 5 ठेले जब्त किए गए।
-सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत शांितनगर स्थित सोमवारी बाजार पूरी तरह बंद किया गया।
-आसीनगर जोन अंतर्गत कमाल चौक, इंदोरा चौक, कामठी चौक, ग्रामीण आरटीओ, पाठणकर चौक, 10 नंबर पुलिया तक 52 अतिक्रमण हटाए गए। 3 ठेले और 1 ट्रक सामान जब्त किया गया।
Created On :   2 March 2021 12:14 PM IST