- Home
- /
- साप्ताहिक बाजार से साफ किया...
साप्ताहिक बाजार से साफ किया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नागपुर अधिवेशन को देखते हुए मनपा का अतिक्रमण निर्मूलन दस्ता अधिक सक्रिय हो गया है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण का सफाया किया गया।
धंतोली जोन : धंतोली जोन अंतर्गत जोन कार्यालय से सरदार पटेल चौक, मेडिकल चौक से वंजारी नगर, तुकड़ोजी पुतला से विश्वकर्मा नगर, रामेश्वरी रोड तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। इस दौरान दोनों तरफ का अतिक्रमण और दुकानें हटाई गईं। इसके बाद मनपा के बाबुलखेड़ा यूपीएचसी के पास हर सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार पूरी तरह हटाया गया।
धरमपेठ जोन : धरमपेठ जोन अंतर्गत आकाशवाणी चौक से जिला कार्यालय और वीसीए मैदान तक रास्ते के दोनों तरफ से अतिक्रमण और फुटपाथ पर से समोसा, पाटोड़ी वालों के ठेले व दुकान हटाईं। परिसर मुक्त कर उनका सामान जब्त किया गया।
आशीनगर जोन : आशीनगर जोन अंतर्गत महात्मा फुले शाला से वैशाली नगर, मेहंदीबाग कॉर्नर तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई।
हनुमान नगर जोन : हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी पुतला से क्रीड़ा चौक तक अतिक्रमण का सफाया िकया गया। कार्रवाई उपायुक्त अतिक्रमण अशोक पाटील व प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन भास्कर मालवे आदि कर्मचारियों के सहयोग से की गई।
Created On :   27 Dec 2022 3:58 PM IST