- Home
- /
- देशपांडे ले-आउट की अधिगृहीत जमीन से...
देशपांडे ले-आउट की अधिगृहीत जमीन से अतिक्रमण का सफाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज जोन अंतर्गत देशपांडे ले-आउट में सड़क चौड़ी करने जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी की गई। जिनकी जमीन अधिगृहीत की गई, उनसे जमीन का कब्जा लेकर अतिक्रमण हटाए गए। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने 33 निर्माणकार्यों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण का सफाया किया। शांताराम धकाते, अमीन शेख, भरत बंगालकर, राजन भन्नारकर, रतन माहुरे, दिलीप वर्मा, नंदू माहुरे, अर्जून शाहू, मोती खान, विमल खोड़के, चैत्रम गेंद्रे, पिंटू शाहू, भैयालाल मरस्कोले, प्रदीप चौधरी, रामनाथ शाहू, लक्षवंती जोशी, विनोद माहुरे, धनंजय राऊत, डोमार धमगे, विलास रंगारी, बाबूराव रंगारी, तुला रामकोसरे, नागेंद्र तिवारी, मोहम्मद अंसरी, नितीन सावरकर, शेख ट्रयाली, शेख अयाज, नामदेव निखार, भगवती श्रीवास, विजयकुमार सारडा, लुबेश मेश्राम आदि के निर्माणकार्य तोड़कर अधिगृहीत जमीन खाली की गई।
4 हजार रु. जुर्माना वसूला
नेहरू नगर जोन में जगनाड़े चौक से मंगलमूर्ति चौक, गुरुदेव नगर, ईश्वर नगर, शीतला माता मंदिर, ताजबाग, दिघोरी नाका मार्ग पर बसे अतिक्रमण के िखलाफ कार्रवाई की गई। 47 अतिक्रमण हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। 4 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
समोसे, पाटोड़ी के ठेले हटाए गए
मंगलवारी जोन में सीआईडी चौक से रेलियंस पेट्रोल पंप, काटोल नाका, जाफर नगर मार्ग पर अतिक्रमण हटाए गए। आकाशवाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर समोसे, पाटोड़ी विक्रेताओं के ठेले हटाए गए। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में स्थावर अभियंता सहायक प्रदीप मौंदेकर के दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   27 Nov 2021 5:41 PM IST