नागपुर : इतवारी के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया

By - Bhaskar Hindi |28 Aug 2020 1:14 PM IST
नागपुर : इतवारी के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने इतवारी के सर्राफा बाजार में अवैध निर्माण को तोड़ा। ऑड-ईवन पद्धति में बंद दुकानों के सामने अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरों और उनके शेड को तोड़ा गया। शहीद चौक स्थित बरबटे ज्वेलर्स, प्रेरणा ज्वेलर्स, अलंकार ज्वेलर्स, श्री नारायण पाव भाजी चाइनीज सेंटर, ओम श्री जेने के अनधिकृत तरीके से बनाए गए चबूतरे और शेड तोड़े गए। दुकानें बंद होने से कार्रवाई में कोई बाधा नहीं आई। उधर, धंतोली जोन अंतर्गत छत्रपति चौक से नाका नंबर-13 परिसर में टायर वालों का अनधिकृत निर्माण कार्य हटाया गया। क्षेत्र से ठेलों का भी कब्जा हटाया गया। इस दौरान 20-30 अतिक्रमण हटाए गए।
Created On :   28 Aug 2020 1:14 PM IST
Next Story