भारी विरोध के बीच नागपुर के साईं मंदिर परिसर से हटाया अतिक्रमण

Encroachment removed from Sai temple complex in Nagpur amidst heavy protest
भारी विरोध के बीच नागपुर के साईं मंदिर परिसर से हटाया अतिक्रमण
भारी विरोध के बीच नागपुर के साईं मंदिर परिसर से हटाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर वर्धा रोड स्थित साईं मंदिर परिसर की 10 दुकानें और मंदिर परिसर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाया गया शेड तोड़कर अतिक्रमण का सफाया किया गया। मनपा के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते का दुकानदारों ने भारी विरोध किया। पुलिस की मदद से विरोध करने वालों को रोक कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मंदिर से सटे दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा रखी थीं।

मनपा ने 20 जनवरी 2020 को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। नासुप्र ने भी 19 मार्च 1999 को नोटिस जारी किया था। हाईकोर्ट में प्रकरण चल रहा था। हाईकोर्ट ने मनपा के पक्ष में फैसला सुनाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मनपा का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता कार्रवाई करने पहुंचने पर दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। जेसीबी के सामने बैठकर कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास किया गया। इससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई। 

पुलिस को बुलाना पड़ा
विरोध बढ़ता देख धंतोली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस निरीक्षक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पहले पुलिस ने िवरोध करने वालों को समझाया, नहीं मानने पर सरकारी काम में बाधा डालने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी। दुकानदार शांत होने पर अवैध दुकानें और शेड का सफाया किया गया।

Created On :   5 Sept 2020 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story