बाजारों में रौनक लौटते ही अतिक्रमण दस्ता भी हुआ सक्रिया, फुटपाथ पर दुकान वाले खिन्न

Encroachment squad also activated as soon as the market returned to its glory
बाजारों में रौनक लौटते ही अतिक्रमण दस्ता भी हुआ सक्रिया, फुटपाथ पर दुकान वाले खिन्न
बाजारों में रौनक लौटते ही अतिक्रमण दस्ता भी हुआ सक्रिया, फुटपाथ पर दुकान वाले खिन्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बाजार में रौनक लौटते ही मनपा प्रवर्तन विभाग का अतिक्रमण निर्मूलन दस्ता फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार को लष्करीबाग स्थित रुपेश अग्रवाल की सॉ मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई। मिल मालिक लकड़ा उतारने के बाद सड़क पर ही रखवा देता था, जिसकी शिकायत मिल रही थीं। इस बारे में मिल मालिक को पहले चेतावनी दी गई थी। नहीं मानने पर अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने कार्रवाई की। कार्रवाई के डर से मिल मालिक ने कुछ माल खुद हटा लिया था। शेष माल उठाने के लिए उसे 10 दिन का समय दिया गया था। इसके बाद तोड़ूदस्ते ने इंदोरा चौक से कमाल चौक तक फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कामठी रोड पर  डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल के सामने फुटपाथ पर सोफे की दुकान लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उनके सोफे जब्त कर लिए गए।  

Created On :   23 Jun 2021 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story