- Home
- /
- बाजारों में रौनक लौटते ही अतिक्रमण...
बाजारों में रौनक लौटते ही अतिक्रमण दस्ता भी हुआ सक्रिया, फुटपाथ पर दुकान वाले खिन्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाजार में रौनक लौटते ही मनपा प्रवर्तन विभाग का अतिक्रमण निर्मूलन दस्ता फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार को लष्करीबाग स्थित रुपेश अग्रवाल की सॉ मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई। मिल मालिक लकड़ा उतारने के बाद सड़क पर ही रखवा देता था, जिसकी शिकायत मिल रही थीं। इस बारे में मिल मालिक को पहले चेतावनी दी गई थी। नहीं मानने पर अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने कार्रवाई की। कार्रवाई के डर से मिल मालिक ने कुछ माल खुद हटा लिया था। शेष माल उठाने के लिए उसे 10 दिन का समय दिया गया था। इसके बाद तोड़ूदस्ते ने इंदोरा चौक से कमाल चौक तक फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कामठी रोड पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल के सामने फुटपाथ पर सोफे की दुकान लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। उनके सोफे जब्त कर लिए गए।
Created On :   23 Jun 2021 2:09 PM IST