अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए नई नीति तैयार करेगा ऊर्जा विभाग 

Energy Department will prepare a new policy for SC-ST entrepreneurs
 अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए नई नीति तैयार करेगा ऊर्जा विभाग 
विकास  अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए नई नीति तैयार करेगा ऊर्जा विभाग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समूह के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए महावितरण को नई बिजली नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मंत्रालय में महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग औद्योगिक सहकारी संस्था के महासंघ की बैठक हुई।  

राऊत ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वैयक्तिक औद्योगिक समूहों और औद्योगिक सहकारी संस्थाओं को बिजली दर सहूलियत देने और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना का दायरा बढ़ाने के लिए महावितरण को नीति तय करने के निर्देश दिए। राऊत ने कहा कि अगले 10 दिनों में पिछड़े वर्ग के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीति का प्रस्ताव तैयार किया जाए। डा. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के दायरे में औद्योगिक व वाणिज्यिक ग्राहकों को शामिल किया जाए। मंत्रालय में हुई बैठक में महासंघ के कार्याध्यक्ष मोहन माने, उपाध्यक्ष प्रमोद कदम व सचिव गौतम गवई उपस्थित थे। 
 

Created On :   23 Feb 2022 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story