- Home
- /
- अच्छी खबर : सिवनी में मई तक नहीं...
अच्छी खबर : सिवनी में मई तक नहीं आएगा जल संकट

डिजिटल डेस्क सिवनी । संभावित जल संकट को लेकर बुलाई गई विशेष बैठक में दल संकट की आंशका के मद्देनजर किए जाने वाले उपायों को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि चूंकि जिला जलाभाव ग्रस्त घोषित हो चुका है ऐसे में जरूरी है कि आगामी समय के लिए अभी से रूपरेखा तैयार कर ली जाए। बैठक में इंजीनियरिंग विभाग ने भरोसा जताया कि मई तक सिवनी में जलसंकट जैसे हालात नहीं होंगे।
जलसंकट को लेकर विशेष बैठक
नगर पालिका कार्यालय में विशेष सम्मिलन का आयोजन किया गया था। जिसमें पानी की समस्या के साथ पूर्व की बैठकों में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही। बैठक में जल सकंट को लेकर जैसे ही चर्चा शुरू हुई वैसे ही जलावर्धन योजना का मुद्दा उठा। जिस पर काफी देर तक टीका टिप्पणी होती रही। पार्षदों ने कहा कि किसी भी हालत में जलावर्धन योजना का काम इस साल मई-जून तक पूरा होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में पालिका को दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए। सीएमओ नवनीत पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला ने पार्षदों की चिंता से सहमति जताई।
सीएमओ ने लगाई हैं आपत्तियां
नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडेय ने पिछले दिनों जलावर्धन योजना का मुआयना किया था और अपनी कुछ आपत्तियों से निर्माण एंजेसी को अवगत कराते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। जिनका जवाब सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह योजना किस समय सीमा में पूरी हो पाएगी।
टैंकरों आदि के जरिए होगा वितरण
जलावर्धन योजना के जरिए संभावित जलसंकट से न निबट पाने की बात साफ होने के बाद दूसरे विकल्पों पर चर्चा शुरू हुई। नगरपालिका के पास फिलहाल पैंतीस टैंकर हैं जिनमें से लगभग दस टैंकर खराब हैं। जिनकी मरम्मत भी होना संभव नहीं है। ऐसे में नगर पालिका के पास नए टैंकर खरीदने का विकल्प है। नगर में 24 वार्ड हैं। सीएमओ पांडेय ने बताया है कि नगरपालिका में प्रत्येक वार्ड में दो के हिसाब से 48 नलकूप स्वीकृत हैं। इस बैठक में पालिका के इंजीनियंिरग स्टाफ ने जानकारी दी कि मई तक शहर में जल संकट की कोई आशंका नहीं है। जून के लिए परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही शहर में चार जोन डूंडासिवनी, भैरोगंज, गांधी भवन और राममंदिर के पास से शहर में पानी की सप्लाई की जाएगी।
समस्या से निपटने तैयार
बैठक का निष्कर्ष यह रहा कि छोटी-मोटी समस्याओं को दरकिनार कर दिया जाए तो आगामी मई तक किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं होगी। नगर पालिका पानी की समस्या से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
पर्याप्त हैं साधन
आरती शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका का कहना है कि हमारे पास पानी की सप्लाई के लिए पर्याप्त साधन हैं। नगर पालिका के पास 35 टैंकर हैं। जरूरत पड़ी तो और खरीदे जाएंगे। जनता को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।
48 नलकूप स्वीकृत
नवनीत पांडेय सीएमओ नगर पालिका ने जानकारी में बताया कि नगर पालिका के पास 48 नलकूप स्वीकृत हैं। टैंकर आदि के जरिए पानी दिए जाने के इंतजाम किए जाएंगे। आपदा जैसे हालात नहीं हैं।
Created On :   21 Feb 2018 7:23 PM IST