- Home
- /
- इंजीनियरिंग का फिर बढ़ा क्रेज, MHT...
इंजीनियरिंग का फिर बढ़ा क्रेज, MHT CET एग्जाम के लिए 46 हजार फार्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर । इंजीनियरिंग का क्रेज फिर बढ़ता दिख रहा है। इस बार एमएचटीसीईटी एग्जाम के लिए 46 हजार से अधिक फार्म प्राप्त हुए हैं जिससे इंजीनियरिंग कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 में वर्ष अच्छे दिन आने की उम्मीद है। राज्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग और फार्मेसी में प्रवेश के लिए एमएचटीसीईटी परीक्षा का आयोजन 10 मई को किया है।
261 केन्द्रों पर होंगे एग्जाम
नागपुर विभाग के 261 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की अवधि हाल ही में पूरी हुई है। इस बार 46 हजार 134 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। पिछले वर्ष से पांच हजार ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन भरे हैं। ऐसे में इंजीनियरिंग काॅलेजों को इस वर्ष पर्याप्त एडमिशन आने की उम्मीद है। लेकिन जानकारों की मानें तो इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद भी विद्यार्थी जून में इंजीनियरिंग में प्रवेश लेंगे ही, इसकी उम्मीद करना फिलहाल सही नहीं होगा। इस वर्ष राज्य में 1 लाख 58 हजार इंजीनियरिंग सीटें हैं। इसी तरह 11 हजार 630 फार्मेसी की सीटें हैं। नागपुर की स्थिति देखें तो इंजीनियिरिंग की 24000 तो फार्मेसी की 870 सीटें हैं। ऐसे में 46000 से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त होने को अच्छे संकेत माना जा रहा है। जेईई मेन्स परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।
इस आधार पर मिलेगा प्रवेश
जेईई मेन्स के परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश न लेने पर एमएच-सीईटी के परीक्षार्थियों को इन पर प्रवेश दिए जाएंगे। उच्च व तकनीकी शिक्षा सहसंचालक गुलाबराव ठाकरे ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, हो सके तो घर से जल्दी निकलें। परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को सुबह 9.15 मिनट पर एंट्री दी जाएगी, प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट आवंटन के बाद सुबह 10 बजे से गणित का पेपर शुरू होगा। 11.30 बजे गणित का पेपर खत्म होगा। इसके बाद दोपहर 12.30 से 2 बजे तक फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर होगा। इसके बाद दोपहर 3 से 4.30 बजे तक बायोलॉजी का पेपर होगा। विद्यार्थियों से विविध सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपने आधार क्रमांक को बैंक खाते से लिंक करने की अपील की गई है।
Created On :   29 March 2018 1:58 PM IST