- Home
- /
- इंजीनियरिंग प्रवेश : आरक्षित...
इंजीनियरिंग प्रवेश : आरक्षित प्रवर्ग के साथ हो रहा अन्याय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर एसोसिएशन ऑफ इंजीनियर्स ने राज्य सरकार पर आरक्षित प्रवर्गों के साथ अन्याय का आरोप लगाया है। प्रदेश में जारी इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया के नियमों में हाल ही में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार कैप राउंड के दौरान आरक्षित प्रवर्गों की कोई सीट रिक्त रह जाती है तो 7वें राउंड में आरक्षित कोटे की इन सभी रिक्त सीटों को ओपन समझ कर प्रवेश दिए जाएंगे।
संगठन की नागपुर शाखा के अध्यक्ष पी.एस.खोबरागडे ने कहा कि राज्य सरकार ने नियम में यह बदलाव करते वक्त किसी प्रकार का जीआर जारी नहीं किया। प्रवेश प्रक्रिया का ब्रोशर तैयार करने वाले व्यक्ति ने शरारत करते हुए नियम से छेड़छाड़ की यह प्रतीत होता है। इस बदलाव से आरक्षित प्रवर्गों को खासा नुकसान होगा और उच्च शिक्षा मेंे उनके रास्ते बंद हो जाएंगे।
संगठन के कुलदीप रामटेके के अनुसार यह बदलाव केवल इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए किया गया है। जबकि मेडिकल की प्रवेश प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया के लिए सरकार के दो अलग विभागों के अलग नियम कैसे हाे सकते हैं। संगठन ने राज्य उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके यह मुद्दा उठाया, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला। प्रवेश प्रक्रिया के नियम पूर्ववत न होने पर संगठन ने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को पत्रकार परिषद में संगठन के महेंद्र राऊत, जयंत इंगले, राहुल परुलकर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   7 Jan 2021 4:30 PM IST