- Home
- /
- महिला इंजीनियर को रात में बंगले पर...
महिला इंजीनियर को रात में बंगले पर बुलाते थे अधीक्षण यंत्री, सीनियर ने भी नहीं सुनी आपबीती

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव अपने अधीनस्थ काम करने वाली एक जूनियर महिला इंजीनियर को रात में अपने बंगले पर बुलाते थे। इस अधिकारी पर सीधी में पदस्थापना के दौरान महिला को फोन कर अनर्गल और अशोभनीय वार्तालाप किया जाता था और उसके अविवाहित होने का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही थी।
महिला कनिष्ठ अभियंता ने अधीक्षण यंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप सिंगरौली जिले में एजेके थाने में दर्ज कराए गए केस में लगाए हैं। सीहोर के नसरुल्लागंज में रहने वाली महिला अधिकारी सिंगरौली जिले के बैढ़न में कनिष्ठ अभियंता के पद पर संविदा पर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्तमान में रीवा जिले में पदस्थ और सीधी जिले के तत्कालीन अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव पर केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि जनवरी 2018 में पदस्थापना के दौरान श्रीवास्तव रात में बार-बार फोन करते थे।
मना करने के बाद भी वे नहीं माने। मैं अविवाहित हूं और आरक्षित वर्ग से आती हूं। अधीक्षण यंत्री पद व जाति से छोटे होने का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही थी। वे काम के बहाने उसे सीधी बुलाते थे और रात में अपने सीधी के बंगले पर रुकने के लिए दबाब बनाते थे ताकि यौन शोषण कर सकें।
Created On :   23 Dec 2020 8:22 PM IST