स्टेशन के स्काई लाउंज कैफे में कॉफी-लजीज भोजन का मजा गेम जोन, फिल्में भी  देखिए

Enjoy coffee-free food in the stations Sky Lounge Cafe Game Zone, also watch movies
स्टेशन के स्काई लाउंज कैफे में कॉफी-लजीज भोजन का मजा गेम जोन, फिल्में भी  देखिए
स्टेशन के स्काई लाउंज कैफे में कॉफी-लजीज भोजन का मजा गेम जोन, फिल्में भी  देखिए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नया साल मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ खाने-पीने और मनोरंजन की नईं खुशियाँ लेकर आया है क्योंकि जबलपुर रेल मंडल द्वारा आने वाले दिनों में स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में जहाँ स्काई लाउंज कैफे खोलने की तैयारी की जा रही है, वहीं चाय-कॉफी के साथ स्नैक्स और लजीज भोजन की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी साथ ही यात्रियों का मन बहलाने के लिए गेम जोन खोला जा रहा है। सबसे नई सुविधा यात्रियों को ओपन थिएटर के रूप में मिलेगी, जहाँ वे मनपसंद फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। इनके अलावा मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर शॉपिंग करने के लिए ब्रांड जोन, री-क्रिएशन जोन, री-फ्रेशमेंट स्टॉल के साथ अन्य मनोरंजन गतिविधियों की भी सौगात यात्रियों को देने की तैयारी की जा रही है। इन मॉडर्न फैसिलिटीज को उपलब्ध कराने के बदले में रेलवे को करोड़ों रुपए की आय हासिल होगी। 
मिशन इनकम पर जोर, एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलपमेंट 8 रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर रेल मंडल के मुख्यालय वाले जबलपुर रेलवे स्टेशन को पिछले दो वर्षों से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिस पर करीब 120 करोड़ रुपए रेलवे द्वारा खर्च किए जा रहे हैं। स्टेशन री-डेवलपमेंट स्कीम के नाम पर मुख्य रेलवे स्टेशन को सुंदर और सुविधाजनक बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।  
इनका कहना है
रेलवे द्वारा नए एवं अभिनव विचार व परिकल्पना योजना के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें यात्रियों को बेहतर भोजन के साथ उनके मनोरंजन का ख्याल रखा गया है। रेलवे आय बढ़ाने के लिए बदलते समय के साथ कदम मिलाने की कोशिश कर रहा है।
-विश्व रंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल
 

Created On :   9 Jan 2021 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story