- Home
- /
- डिजिटल मोड, निकाय चुनाव में ऑनलाइन...
डिजिटल मोड, निकाय चुनाव में ऑनलाइन होंगे नामांकन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर. चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया को डिजिटल मोड में करने की तैयारी में है। आगामी निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयुक्त आर परशुराम ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक की। बैठक में परशुराम ने कहा कि चुनावों में सूचना तकनीकों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो। संभाग में इस दिशा में हुए कार्य सरहनीय है। मतदान केंद्रों क जियो टेगिंग मामले में जबलपुर संभाग प्रदेश में सबसे आगे है। उन्होंने अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने, के अलावा आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। बैठक में संभागायुक्त गुलशन बामरा, आयोग के उपसचिव राजीव शर्मा, अवर सचिव संजय श्रीवास्तव, जबलपुर कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
ऑनलाइन होगा नामांकन
उम्मीदवारों के नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया नगरीय निकायों के आगामी चुनावों से शुरू की जा रही है। इसे फिलहाल वैकल्पिक रखा जायेगा। उम्मीदवार पहले की तरह निर्धारित प्रपत्र में भी अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। एक अन्य नवाचार में आयोग अपने मोबाइल एप के माध्यम से मतदाताओं को उनके स्मार्ट फोन पर मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी कर रहा है। मतदाता स्मार्ट फोन पर इस पर्ची को मतदान केन्द्र पर दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। महापौर एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को चुनावी प्रचार-प्रसार पर व्यय की गई पांच हजार रुपयों से अधिक की राशि का भुगतान चैक से ही करना होगा। पहले यह सीमा 20 हजार रुपये थी।
अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार होंगे नाम
बैठक में आयुक्त ने चुनाव व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह के वितरण में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आयोग ने आने वाले नगरीय निकायों और पंचायत चुनाव से ईवीएम में उम्मीदवारों का क्रम हिन्दी वर्णमाला के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार निर्धारित करने का निर्णय लिया है। वहीं उम्मीदवारों का नाम हिन्दी में ही मुद्रित किया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि नगरीय निकायों के चुनावों के भी पेड न्यूज पर खास फोकस होगा।
कहा-कहां होने हैं चुनाव
संभाग के जिन 16 नगरीय निकायों के चुनाव होना है उनमें डिंडौरी जिले में नगर परिषद डिंडौरी एवं शहपुरा, मंडला जिले में नगर पालिका परिषद मण्डला एवं नैनपुर तथा नगर परिषद बम्हनी बंजर, बिछिया एवं निवास, बालाघाट जिले में नगर परिषद बैहर, सिवनी जिले में लखनादौन, नरसिंहपुर में नगर पालिका परिषद गाडरवारा, छिदवाड़ा जिले में नगर पालिका परिषद पांढुर्णा, सौंसर, दमुआ एवं जुन्नारदेव तथा नगर परिषद मोहगांव हवेली एवं हर्रई शामिल हैं।
Created On :   9 July 2017 3:18 PM IST