- Home
- /
- ईओडब्ल्यूडी की चार स्थानों पर...
ईओडब्ल्यूडी की चार स्थानों पर छापेमारी, ऑडिट रिपोर्ट ईओडब्ल्यूडी ने किए कब्जे में

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लूथरन चर्च एवं सोसायटी के छिंदवाड़ा स्थित चार ठिकानों पर शुक्रवार को भोपाल ईओडब्ल्यूडी ने दबिश दी। 126 कर्मचारियों के ईपीएफ में हुई गड़बड़ी पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सोसायटी के पास से कर्मचारियों के दस्तावेज, ऑडिट रिपोर्ट और कैशबुक को अपने कब्जे में कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक 4 से 5 करोड़ की गड़बड़ी है। जिसकी पूरी जांच के बाद ही प्रकरण का खुलासा हो सकेगा।
दी इवेंजलिकल लूथरन चर्च इन मप्र के खिलाफ पिछले दिनों कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संस्थान के सदस्यों द्वारा उनकी ईपीएफ की राशि और अंशदान का भुगतान नहीं किया गया है। 2010 से अब तक तकरीबन 4 से 5 करोड़ की गड़बड़ी सदस्यों द्वारा की गई है। 13 सालों का ईपीएफ सोसायटी द्वारा जमा नहीं किया गया है। शिकायत के आधार पर भोपाल ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को सोसायटी के पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सुक्का के निवास, सोसायटी के चर्च कंपाउंड स्थित कार्यालय, सोसायटी सचिव नितिन सहाय के निवास स्थान और कोषाध्यक्ष एसपी दिलराज के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। तकरीबन 3 बजे तक चली कार्रवाई में ईओडब्ल्यूडी के सदस्यों ने शिकायत संबंधित सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में कर लिया है।
भोपाल में दर्ज हो चुका है प्रकरण
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन दो महीने भोपाल में शिकायत के आधार पर सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है। जिसमें आईपीसी की धारा 420, 120 बी, 409 और ईपीएफ एक्ट 14(ए) के तहत अपराध कायम है। 15 गाड़ियों में आई 50 पुलिस अधिकारियों की टीम। भोपाल ईओडब्ल्यूडी की टीम ने शुक्रवार सुबह तकरीबन 8 बजे एक साथ चारों ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। भोपाल से ईओडब्ल्यू के 50 अधिकारी कर्मचारी 15 गाडिय़ों में छिंदवाड़ा पहुंचे थे। सुबह से ही आरोपियों के ठिकानोंं की फोटोग्राफी से लेकर सर्चिंग शुरु कर दी गई थी।
छिंदवाड़ा के साथ भोपाल में भी कार्रवाई
संस्थान से जुड़े सदस्यों के घर पर छिंदवाड़ा के अलावा भोपाल में भी कार्रवाई की गई है। भोपाल में ईओडब्ल्यू ने अनिल मार्टिन के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से भी दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल सहित छिंदवाड़ा के पांच ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि दी इवेंललिकल लूथरन चर्च मप्र. के पदाधिकारियों द्वारा साल 2010 से उनके संस्थान में पदस्थ कर्मचारियों का ईपीएफ काटा जा रहा था, लेकिन ये राशि ईपीएफ के खाते में जमा नहीं की जा रही थी। ईपीएफ के साथ जो अंशदान की राशि संस्थान द्वारा जमा की जानी थी वह भी जमा नहीं हो रही थी। 2010 से अब तक ये गड़बड़ी संस्थान द्वारा की गई है। इस शिकायत को आधार बनाकर ही भोपाल ईओडब्ल्यू ने पहले प्रकरण पंजीबद्ध किया फिर शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की।
इनका कहना है
सोसायटी के प्रावधानों के तहत ही सभी कार्य किए गए हैं। किसी भी प्रकार का गबन नहीं किया गया है। चर्च के जो नियम थे उसके अनुरूप ही कार्रवाई की गई है।
नितिन सहाय
सचिव, दी इवेंजलिकल लूथरन चर्च
Created On :   10 Nov 2022 10:17 PM IST