- Home
- /
- ईपीएफ खाताधारकों के लिए शुरू हुई...
ईपीएफ खाताधारकों के लिए शुरू हुई महामारी अग्रिम सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपने खाताधारकों (कर्मचारियों) के लिए "महामारी अग्रिम सुविधा" योजना शुरू की है। अब तक 233 कर्मचारियों को इस योजना के तहत निधी उपलब्ध हुई है। केंद्र सरकार ने कोवीड 19 को महामारी घोषित करने से ईपीएफओ के पैरा 68 एल के तहत कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मचारी ईपीएफओ में जमा अपनी राशि का तय हिस्सा अग्रिम के तौर पर उठा सकता है। मूल वेतन का 12 फीसदी कर्मचारी व नियोक्ता ईपीएफओ में जमा करता है और इस राशि के 75 फीसदी राशि कर्मचारी महामारी अग्रिम सुविधा योजना के तहत उठा सकता है। इसीतरह 3 महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते में जो कम हो, उतनी निधी भी निकाली जा सकती है। कर्मचारी का हर महीने मूल वेतन का 12 फीसदी ईपीएफ में जमा होता है। उस हिस्से से भी निधि निकाली जा सकती है।
ईपीएफओ नागपुर के तहत नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, भंडारा व गोंदिया जिला आता है। करीब 15 हजार कंपनियों में 14 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है। अभी तक 233 लोगों ने महामारी अग्रिम सुविधा के लिए आनलाइन आवेदन किया आैर सभी को इस योजना के तहत निधी जारी कर दी गई। आवेदन करने के महज तीन दिन में ईपीएफओ अपनी मंजूरी देता है। निधी सीधे कर्मचारी के बैंक खाते में जमा होती है।
कोविड 19 को महामारी घोषित करने से कर्मचारी (खाताधारक) आनलाइन आवेदन करके 75 फीसदी तक अग्रिम राशि निकाल सकता है। www.epfindia.gov.in पर आवेदन कर सकते है। कर्मचारी का यूएएन नंबर व आधार यहां लिंक होना चाहिए। अभी तक 233 कर्मचारियों के मामले निपटाए गए हैं। महामारी व प्राकृतिक आपदा के दौरान इस तरह की सुविधा दी जाती है। प्लेग की तरह अब कोविड 19 को भी महामारी घोषित किया गया है। कर्मचारी व नियोक्ता दोनों द्वारा जमा राशि के 75 फीसदी तक निधि निकाली जा सकती है।
-विकासकुमार, क्षेत्रीय आयुक्त, ईपीएफआे नागपुर. -अब तक 233 कर्मचारियों ने लिया लाभ
Created On :   2 April 2020 7:15 PM IST