महामारी की भयवहता : 100 बेड पाने के लिए 8000 कॉल

Epidemic Fear: 8000 Calls to Get 100 Beds
महामारी की भयवहता : 100 बेड पाने के लिए 8000 कॉल
महामारी की भयवहता : 100 बेड पाने के लिए 8000 कॉल

 डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिले में काेरोना से स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। इस स्थिति को संभालने के लिए शहर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 100 बेड तैयार किए गए हैं। जैसे ही इसका उद्घाटन किया गया, मरीजों को भर्ती कराने के लिए  लोगों के फोन आने लगे और तुरंत ही सभी बेड फुल हो गए। इन 100 बेड के लिए पूरे जिले से करीब 8000 कॉल किए गए। इससे अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो गया है। लोग उच्च स्तरीय संपर्क से लेकर हर स्तर पर बेड के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिल रही है। इस स्थिति से समझ सकते हैं कि जिले में बेड और मरीजों की क्या स्थिति है। जनसंपर्क अधिकारी ललित भास्कर ने बताया कि अस्पताल शुरू हो गया है, सभी बेड भर चुके हैं। लोगों के लगातार कॉल आ रहे हैं।

Created On :   17 April 2021 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story