राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। आगामी 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निबंध का विषय वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम निर्धारित है। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यार्थी अधिकतम एक हजार शब्दों में निबंध लेखन कर सकेंगे। प्रत्येक जिले से जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थी की प्रविष्टि को प्रदेश स्तर पर शामिल किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता समिति द्वारा भी जिलों से प्राप्त प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
Created On :   15 Jan 2023 4:59 PM IST