- Home
- /
- सुपर बाजार, पिज्जा और कढ़ीवाला के...
सुपर बाजार, पिज्जा और कढ़ीवाला के प्रतिष्ठान सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर तीन प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया। वहीं 18 प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया। मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई की। पंचशील चौक स्थित बचपन ग्रो सुपर बाजार, डोमिनोज पिज्जा, पूनम बाजार व जरीपटका स्थित पंकज कढ़ीवाला के प्रतिष्ठान सील किए गए। एनडीएस की टीम में 58 प्रतिष्ठान व मंगल कार्यालयों की जांच की। इस दौरान नियम का पालन नहीं करने वाले 18 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 1 लाख, 65 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
-मारुति सुजुकी शो-रूम : 5 हजार रुपए
-राज भंडार, पीएनबी रिंग रोड : 5 हजार रुपए
-सुपर मार्केट, धंतोली : 15 हजार
-श्रीराम फाइनेंस, गोकुलपेठ : 20 हजार
-सुनील किराना स्टोर्स, फ्रेंड्स कॉलोनी : 5 हजार रुपए
-नव्य दिशा एक्सप्रेस, घाट रोड : 5 हजार रुपए
-प्रीमियम एक्वा, गणेशपेठ : 10 हजार
-नमकीन फूड्स, गणेशपेठ : 5 हजार
-सत्यम ग्राफिक्स, फिश मार्केट : 10 हजार रुपए
-साईं दुग्ध सागर, इतवारी : 10 हजार रुपए
-भारत ट्रेडर्स, महल बाजार : 5 हजार रुपए
-आशीष, मेयो अस्पताल चौक : 10 हजार रुपए
-टॉवर एंड ताज ट्रेडिंग, जागनाथ बुधवारी : 15 हजार रुपए
-किसन टोबैको शॉप, इतवारी : 5 हजार
-रेनॉल्ड शो-रूम, सतनामी रोड : 10 हजार
-गजभिये डेवलपर्स, पावर ग्रिड चौक : 5 हजार रु.
-डोमिनोज पिज्जा शो-रूम, सदर : 25 हजार रुपए
Created On :   19 March 2021 12:56 PM IST