एवरेज बिल भरने के बाद भी बढ़ा कर भेज रहे बिजली बिल  

Even after filling the average bill, electricity bills are being increased
एवरेज बिल भरने के बाद भी बढ़ा कर भेज रहे बिजली बिल  
एवरेज बिल भरने के बाद भी बढ़ा कर भेज रहे बिजली बिल  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बिजली बिल को लेकर लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। तमाम लोगों की शिकायतें हैं कि अप्रैल व मई महीने में एवरेज बिल भरने के बावजूद जून में उनका बढ़ कर बिल आया है। जबकि महावितरण ने दावा किया है कि अप्रैल व मई में भरा गया बिल काटकर ही जून में बिल भेजा गया है। नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी व्यापारी सेल के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके ने अप्रैल, मई व जून में कुल 300 यूनिट तक का बिजली बिल माफ करने की मांग की है। उन्होंने एवरेज बिल का भुगतान करने के बावजूद बिल में इसे जोड़े जाने का आरोप लगाया है।

लगातार आ रहीं शिकायतें 
महावितरण ने अप्रैल व मई महीने में मीटर रीडिंग नहीं ली। इस दौरान उपभोक्ताआें को एवरेज बिल भेजे गए। कुछ उपभोक्ताआें ने ऑनलाइन एवरेज बिल का भुगतान किया। जून में जब रीडिंग हुई, तो एवरेज बिल लगकर आने की शिकायतें बढ़ गई हैं। महावितरण ने उपभोक्ताआें की शिकायतों का निराकरण करने के लिए बिजली कार्यालयों में हेल्प डेस्क लगाए हैं। बिल के संबंध में जो भी शिकायतें हैं, उपभोक्ता वेबिनार में रख सकता है। उसका समाधान किया जाएगा।

 

Created On :   30 Jun 2020 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story