सेवानिवृत्ति के डेढ़ साल बाद भी पेंशन न मिलने से पटवारी पर भुखमरी की नौबत

Even after one and a half years of retirement, the Patwari faces starvation due to non-receipt of pension.
 सेवानिवृत्ति के डेढ़ साल बाद भी पेंशन न मिलने से पटवारी पर भुखमरी की नौबत
लापरवाही  सेवानिवृत्ति के डेढ़ साल बाद भी पेंशन न मिलने से पटवारी पर भुखमरी की नौबत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजस्व विभाग में 26 वर्ष तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए पटवारी को डेढ़ साल बाद भी आस्थापना विभाग द्वारा सेवापुस्तिका अपडेट न किए जाने से पूर्व पटवारी प्रल्हाद पटके की पेंशन में दुविधा निर्माण हुई है। पेंशन न मिलने से परिवार पर भुखमरी की नौबत आ गई है। महाराष्ट्र दिवस के पूर्व निवृत्ति वेतन और अन्य लाभ की विभाग द्वारा पूर्तता न किए जाने पर आत्महत्या करने की चेतावनी सेवानिवृत्त पटवारी ने दी है।  प्रल्हाद पटके 30 नवंबर 2020 को भातकुली तहसील के दाढी ग्राम से सेवानिवृत्त हुए हैं।

सेवानिवृत्ति के पूर्व ही तहसील कार्यालय ने उनके सभी कागजपत्रों की पूर्तता कर लेना अनिवार्य था, लेकिन तहसील कार्यालय के मनमानी कामकाज के कारण उनकी सेवापुस्तिका अपडेट नहीं की गई। एक माह के भीतर सेवापुस्तिका अपडेट कर पेंशन कार्रवाई करने का आश्वासन संबंधित विभाग की तरफ से दिया गया था, लेकिन सेवानिवृत्ति को डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी सेवापुस्तिका अपडेट नहीं की गई है। पेंशन लागू न होने से पटके परिवार पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। बच्चों की शिक्षा का प्रश्न भी निर्माण हो गया है। 26 वर्ष की सेवा देने के बाद राजस्व विभाग द्वारा सेवापुस्तिका अपडेट करने के लिए दिए जा रहे टालमटोल जवाब से परेशान होकर प्रल्हाद पटके ने आगामी 1 मई 2022 को आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। 

Created On :   19 March 2022 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story